8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 6 तरीकों से पहचानें Facebook अकाउंट फेक है या असली

ऐसे में कभी-कभार सिर्फ फोटो देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देना या एक्सेप्ट करना भारी पड़ जाता है 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 08, 2016

tips,tricks,fake facebook account,recognized,socia

tips,tricks,fake facebook account,recognized,social media news,how to recognized,fake facebook account


सोशल मीडिया पर फेसबुक की लोकप्रियता दिनों दिनों बढती जा रही है। इसकी खुमारी का आलम ये है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा लाइक बटोरने की होड़ में फ्रेंड सर्किल बढ़ाना चाह रहा है। भले ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने या आने वाले रिक्वेस्ट को जानता हो या नहीं लेकिन बहुत हद तक एक्सेप्ट जरुर कर लेता है। ऐसे में कभी-कभार सिर्फ फोटो देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देना या एक्सेप्ट करना भारी पड़ जाता है क्योंकि फेसबुक पर ऐसे तमाम फेक अकाउंट भी बने हुए हैं जो आपकी प्राइवेसी और सोशल नेटवर्किंग के मजे को फीका कर सकते हैं।

आइये जानते हैं फेक फेसबुक अकाउंट को कैसे पहचानें। इन टिप्स को अपनाकर आप 100 फीसदी तो नहीं लेकिन काफी हद तक अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। इन बातों पर करें गौर...

-अगर फेसबुक अकाउंट होल्डर ने कुछ अजीब सी फोटो लगा रखी हो, जैसे कोई सीनरी या फिर कुछ अजीब सा।
-अगर सामने वाले की दोस्तों की संख्या सीमित हो। जैसे 50 के आस पास या उससे भी कम।
-अकाउंट होल्डर की फ्रैंड लिस्ट में कुछ ऐसे लोग हों जिनके बारे में ये लगता हो कि ये इस अकाउंट के अनफिट है तो आपको संदेह करना चाहिए।
-अकाउंट होल्डर अगर अपने टाइमलाइन पर सीमित गतिविधयां करें। जैसे अपने दोस्तों की फोटो को लाइक और शेयर न के बराबर करे।
-अपने बारे में फेसबुक पर कम से कम जानकारी डाली हो ।
-फेसबुक पर अपडेट बहुत कम करता हो।