29 सितंबर को दिग्विजय के वकील अजय गुप्ता ने आवेदन सीएसपी को दिया था। जिसमें बेटी के इलाज के लिए सिंह के अमेरिका में होने का जिक्र किया गया था। पत्र में अनुरोध किया गया था कि बयान के लिए 11 अक्टूबर के बाद की कोई तारीख तय की जाए।
सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार से उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है। पार्टी में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं गुरुवार को बयान दर्ज कराने जाऊंगा, जिसे आना है आए। दिग्विजय ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान विधानसभा में कोई भी भर्ती अनियमित नहीं हुई। उनके फैसले में पूरी कैबिनेट की सहमति थी।