9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Petrol Diesel Rate: रोज़ाना बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल petrol के दाम 74.13 पैसे प्रति लीटर Per Litre है, जो पिछले 56 दिनों में अब तक 02 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 04 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल Diesel के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.12 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.39 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 07 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार करीब 56 दिनों से पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel ) के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं, कल से लेकर आज तक पेट्रोल ( petrol ) के दामों में 04 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, डीजल ( diesel ) के दामों में पिछले एक दिन में 07 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आ रहे इस उतार चढ़ाव का कारण इंटरनेशनल मार्केट ( International market ) में कच्चे तेल के दामों ( crude oil rates ) में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते हो रहा है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

पढ़ें ये खास खबर- Weight Loss : जिम जाने से ही नहीं बल्कि खड़े रहकर भी घटता है वज़न, इतनी कैलोरीज होती हैं बर्न

(today Petrol diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल petrol के दाम 74.13 पैसे प्रति लीटर Per Litre है, जो पिछले 56 दिनों में अब तक 02 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 04 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल Diesel के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.12 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.39 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 07 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पढ़ें ये खास खबर- पुरुषों के मुकाबले इन महिलाओं का दिमाग होता है ज्यादा एक्टिव, जानिए कैसे

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 73.51 पैसे हैं, जिसमें कल से लेकर आज तक 05 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम भी 65.54 पैसे प्रति लीटर है। इस अवधि में डीज़ल के दामों में 07 लीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारों का अनुमान है कि, रुपये की बढ़ती-घटती कीमतों के कारण कच्चे तेल के दामों में इस तरह का उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, उनका ये भी अनुमान है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है।

पढ़ें ये खास खबर- प्लास्टिक की बोतलों पर होता है एक खास कोडवर्ड, सेहत से होता है उसका गहरा नाता

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-73.71/ डीज़ल-65.75 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-73.94/ डीज़ल-65.95 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-73.65/ डीज़ल- 60.69 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-73.62/ डीज़ल-65.64 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-73.52/ डीज़ल-65.55 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-73.51/ डीज़ल-65.54 दाम हैं।