scriptआज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, जल्दी-जल्दी निपटालें जरूरी काम | Today power failure in 25 areas of Bhopal complete your important work as soon as possible | Patrika News
भोपाल

आज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, जल्दी-जल्दी निपटालें जरूरी काम

बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल शहर के 25 से अधिक इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। जानिए कितने बजय से आपके क्षेत्र में होगा बिजली कटौती।

भोपालMar 16, 2024 / 09:39 am

Faiz

power cut in bhopal

आज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, जल्दी-जल्दी निपटालें जरूरी काम

मेंटेनेंस कार्य के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में लगातार पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। यही कटौती शनिवार यानी आज भी जाएगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के 25 से अधिक इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी।

 

– सुबह के 8 बजे से ले कर दोपहर के 1 बजे तक दुर्गा नगर समेत आस पास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

– सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक पुलिस हाउसिंग सोसाइटी, संजीव नगर, सरवन नगर, नाइस स्पेस कॉलोनी, कंफर्ट हाइट्स, ओम नगर, सिटी वॉक, हलालपुरा एवं आस पास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

– सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 4 बजे तक विद्या विहार, विद्या नगर, नारायण नगर और आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

– सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 6 बजे तक न्यू फ्रेंड्स सोसायटी, काली मंदिर, न्यू अमलतास कॉलोनी समेत आस पास से सभी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

– सुबह के 11 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक जैन कॉलोनी, बड़वाई कॉलोनी, ग्रीन पार्क, गैस राहत कॉलोनी एवं आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

 

यह भी पढ़ें- भोपाल, इंदौर और जबलपुर के लिए आ रहा मास्टर प्लान, अवैध कालोनियों पर कसेगी नकेल, लागू होगा नया नियम

 

बिजली विभाग ने बताया कि शनिवार को इन इलाकों की बिजली 5 शिफ्ट के अनुसार काटी जा रही है। कुछ जगहों पर बिजली कटौती की जा चुकी है, जबकि कुछ इलाकों में कटौती होना बाकी है। ऐसे में सभी संबंधित इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के समय किसी गैर जरूरी परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि अदिकतर इलाकों में बिजली 6 से 7 घंटे तक गुल रहेगी।

Home / Bhopal / आज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, जल्दी-जल्दी निपटालें जरूरी काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो