
श्योपुर/ग्वालियर/भोपाल। 70 साल बाद शनिवार को प्रदेश में आठ चीतों की दस्तक के साथ एक और मुराद पूरी हो जाएगी। अफ्रीकी देश नामीबिया से आ रहे इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य के बाड़ों में आजाद करेंगे। मोदी पहले एक नर और एक मादा चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। इसके बाद बाकी चीतों को पिंजरे से आजाद किया जाएगा। फिर मोदी चीता मित्रों से संवाद करेंगे। इस संवाद के बाद वे कराहल जाएंगे। वहां ग्वालियर-चंबल संभाग के चार जिलों से आईं दीदियों से रूबरू होंगे। इस दौरान कुछ चुनिंदा दीदियों से बात भी करेंगे। निर्धारित काार्यक्रम के अनुसार सुबह 12 बजे से 1 बजे के बीच कराहल में सभा होगी।
वहीं यहां आने वाले इन चीताें में एक खास बात ये भी है कि इनमें से यानि कुनो आने वाले दाे चीते आपस में सगे भाई हैं। हर समय साथ-साथ रहने वाले ये सगे भाई जुलाई 2021 से नामीबिया के ओटजीवारोंगो के पास सीसीएफ के 58,000 हेक्टेयर के निजी रिजर्व में जंगल में रह रहे हैं। इन सगे भाइयों की खास बात यह है कि यह हर समय एक दूसरे के साथ रहते हैं। एक साथ खेलते हुए ही समय बिताते हैं। यहां एक साथ शिकार करते हुए भी इन्हें देखना आम है। वहीं इनकी उम्र जहां 5 साल 6 महीने है।
ऐसे समझें हाेने वाला कार्यक्रम: छह लाख वर्गफीट पंडाल में बैठेंगीं महिलाएं
पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम का मंच करीब दस हजार वर्गफीट में बनाया गया है। मंच का फेस उत्तर दिशा की ओर रखा गया है। सामने की ओर ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी जिले की एक लाख दीदियों के बैठने की व्यवस्था है। स्वयं सहायता समूहोंं की इन दीदियों के बैठने के लिए दस बॉक्स बनाए गए हैं और बीच में गैलरी है।
बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ डोम
चीता परियोजना और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में होने वाले आयोजन के लिए वाटर प्रूफ डोम बनाया गया है। बीते दो दिन से हो रही बारिश को ध्यान में रखकर आसपास भी विशेष व्यवस्था की गई है।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
- सुबह लगभग 9.50 से 10.30 बजे के बीच कूनो हैलिपैड पर वीवीआईपी हेलिकॉप्टर उतरेंगे।
-10.45 से 11.15 बजे तक चीता छोड़े जाएंगे।
-11.30 बजे कूनो हैलिपेड से रवाना होंगे।
-11.50 बजे कराहल हैलिपेड पर पहुंचेंगे।
-12 से 1 बजे तक स्वयं सहायता समूह की दीदियोंं को संबोधित करेंगे।
-1.15 बजे कराहल हैलिपेड पर पहुंचेंगे।
-2.15 बजे ग्वाालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पर्यटकों को चीतों के दीदार कराने में अभी लगेगा समय
- क्वॉरंटीन समय में लोगों को पास जाने में मनाही
-एकांत और प्राकृतिक वातावरण में ही कुछ समय तक रहेंगे चीते
कूनो पहुंच रहे चीते अभी दो-तीन माह तक एकांत और प्राकृतिक वातावरण में ही रहेंगे। पर्यटक अभी इन्हें नहीं देख पाएंगे। इसके लिए अलग से नियम कायदे और व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी, जिससे वहां रहने वाले चीतों के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के लिए किसी तरह की दिक्कत न हों। फिलहाल चीतों के बाड़ों के आस पास भी लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में पार्क के उन्हीं कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी, जो चीतों के संबंध में नामीबिया में विशेष ट्रेनिंग लेकर आए हैं। चीतों को फिलहाल भारी सुरक्षा-व्यवस्था में रखा जाएगा।
क्वॉरंटीन बाड़े में पानी और छांव की व्यवस्था
क्वॉरंटीन बाड़े में पानी और छांव की व्यवस्था की गई है। भोजन देने के लिए अलग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जहां चीतों को डाइट चार्ट के अनुसार हल्का भोजन दिया जाएगा। आयु के अनुसार डाइट चर्ट भी तय किया जाएगा।
एक माह तक डॉक्टरों की विशेष टीम
चीतों की निगरानी के लिए एक माह तक डॉक्टरों की विशेष टीम रहेगी। इनमें नामीबिया के अलाव डब्ल्यूआइआइ, एनटीसीए और मध्य प्रदेश के वन्य जीव से जुड़े डॉक्टर होंगे। डॉक्टर और वैज्ञानिकों की टीम बाड़ों में लगे कैमरे से इनके हावभाव और व्यवहार पर नजर रखेगी। इसके अलावा इनकी टीम हर दूसरे-तीसरे दिन मैके पर भी जाकर देखेगी।
बाड़े को ग्रीन पर्दे से किया कवर
बाड़ों को ग्रीन पर्दे से कवर किया गया है, जिससे उन्हें बाहर के लोग दिखाइ न दे सकें, क्योंकि चीता जब इंसान को देखता है तो तनाव में आ जाता है। इसके अलावा जब चीते वहां अन्य वन्य जीवों को देखेंगे तो उन पर हमला करने के लिए दौड़ेंगे। इससे वे बाड़े की जाली से टकराकर घायल हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर वहां बाहरी लोगों का आना-जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।
कूनो-पालपुर में बीएसएनएल ने सैटलाइट से शुरू की 4-जी सेवा
कूनो-पालपुर में बीएसएनएल ने 3जी और 4जी सेवा की शुरुआत की है। कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में चीता पुनस्र्थापन कार्यक्रम के दौरान अत्याधुनिक दूर संचार सेवाएं स्थापित की गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए करहल से प्रधानमंत्री कार्यालय तक हॉट लाइन सेवा की भी व्यवस्था की गई। करहल में आम जनता के लिए 3-जी सेवाएं स्थापित की गई है। बीएसएनएन के मुख्य महाप्रबंधक परिमंडल भोपाल सत्यानंद राजहंस ने बताया, कूनो में युद्ध स्तर पर काम करते हुए कूनो व करहल में सैटेलाइट सेवा के उपकरण स्थापित कर 3जी और 4जी सेवाएं शुरू की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम के लिए 30 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जिसमें टेलीफोन, फैक्स, हॉट लाइन, हाई स्पीड इंटरनेट, लीज लाइन, ब्रॉडबैंड और आपात परिस्थितियों में संचार सेवा के लिए दो सैटेलाइट फोन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
Published on:
17 Sept 2022 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
