
Face Serum for glowing, oily and fry skin : खूबसूरती, सुंदरता ये ऐसे शब्द हैं, जो हर कोई अपनी तारीफ में सुनना चाहता है। खासतौर अगर आप पर नजर पड़ते ही ठहर जाए, ऐसी खूबसूरती हर कोई चाहता है। हर कोई चाहता है कि भीड़ में उसका चेहरा सबसे अट्रेक्टिव नजर आए। खूबसूरती के इसी ड्रीम को सच करने के लिए लोग आजकल विटामिन सी, विटामिन ई जैसे फेस सीरम यूज कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले इन सीरम से बेहतर हो सकते हैं आपके घरेलू चीजों से तैयार सीरम। और इसके लिए आपके पास सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है टमाटर। जीहां क्योंकि ये स्किन के लिए सबसे बेस्ट होता है। इसमें होता है मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन सी, ए और विटामिन के।इसलिए यह सिर्फ स्किन के लिए नहीं बल्कि बॉडी की कई नीड पूरी करता है और सेहत में चार चांद लगाता है।
विटामिन सी तो स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी तत्वों में से एक है। इसीलिए ज्यादातर महिलाएं विटामिन सी सप्लीमेंट तक यूज करती हैं। लेकिन ऐसे महंगे खर्च से बचने के लिए आप टमाटर का सस्ता ऑप्शन यूज कर सकती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं टमाटर से सीरम तैयार करने का तरीका। इसे इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स हटाए जा सकते हैं। स्किन को डीप क्लीन किया जा सकता हैं और असमय बुढ़ापे के असर को रोका जा सकता है।
ऐसे बनाएं टमैटो सीरम
- सबसे पहले टमाटर को कद्दूकस कर लें। अब इसका रस निकाल लें।
- इस रस में विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाएं या फिर ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल भी मिक्स कर लें।
- इन सारी चीज़ों को मिलाकर एक बोतल में भर लें और फ्रिज में रख दें।
इस तरह करना होगा यूज
- फेस सीरम लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरफ पानी से धोकर साफ कर लें।
- अब दो से तीन बूंद सीरम लें और इससे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाते हुए मसाज कर लें।
- कम से कम 15 से 20 मिनट इसे लगाकर रखें।
- फिर धो लें और धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
- हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें और फिर देखें इस टमैटो सीरम का जादू।
जानें क्या मैजिक कर सकता है टमैटो सीरम
- चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट रहती है।
- टमाटर का इस्तेमाल स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखता है।
- चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद होता है।
- इसके नियमित इस्तेमाल से ऑयली स्किन की प्रॉब्लम दूर होती हैं, इससे कील-मुंहासे भी कम होने लगते हैं।
- धूप से टैन हुई स्किन से भी छुटकारा मिल जाता है।
Updated on:
30 Sept 2023 05:05 pm
Published on:
30 Sept 2023 04:39 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
