राजधानी के आसपास कई रोमांचक और खूबसूरत ट्रैकिंग स्पॉट्स हैं। इनमें बुदनी, कठौतिया, केरवा डैम, कोलार डैम, हलाली डैम, अमरगढ़ वाटर फॉल, समरधा, गिन्नौरगढ़, चिड़ीखो, चिड़ियाटोल, महादेवपानी और भूतों का मेला आदि प्रमुख हैं। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव संजय मधुप के मुताबिक यह सभी ट्रैक MP लेवल के हैं, यहां जाने से पहले हम ट्रैकिंग की बारीकियां समझाते हैं। इसे सभी आयु वर्ग के लोगों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।