7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंडीदीप और पीथमपुर देश के टॉप 10 औद्योगिक क्षेत्रों में…

देश के 22 राज्यों के तमाम औद्योगिक क्षेत्रों के बीच पहली बार हुई रैंकिंग...

2 min read
Google source verification
MandiDeep Industrial area

मंडीदीप और पीथमपुर देश के टॉप 10 औद्योगिक क्षेत्रों की रैंकिंग में...

भोपाल। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने यह रैंकिंग जारी की है। देश के 22 राज्यों के तमाम औद्योगिक क्षेत्रों के बीच पहली बार ऐसा सर्वे किया गया।

पहली बार हुई इस रैंकिंग के टॉप टेन में प्रदेश के दो ही औद्योगिक क्षेत्र जगह बना पाए हैं। इसमें जहां 9वें नंबर पर मध्यप्रदेश की राजधानी के पास स्थित मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र रहा। वहीं धार जिले के पीथमपुर के इस औद्योगिक क्षेत्र ने गुजरात के औद्योगिक क्षेत्र को भी पीछे छोड़ दिया है।

पहली बार हुई इस रैंकिंग में खास बात जो सामने आई, उसके अनुसार आधारभूत संरचना के मामले में जहां पीथमपुर नंबर-वन रहा,वहीं गुजरात का औद्योगिक क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। जबकि इसके पीछे त्रिची, हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्र रहे।

इनमें पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम (एकेवीएन) इंदौर के अधिकार क्षेत्र के धार जिले में आता है। जबकि 9वें स्थान पर रहा मंडीदीप भोपाल के पास स्थित है।

जानकारी के अनुसार पहली बार डीआईपीपी ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत देश के औद्योगिक क्षेत्रों की रैंकिंग की। इसके पीछे उद्देश्य प्रदेशों में उद्योगों के लिए व्याप्त सुविधाओं का आकलन, उन्हें बेहतर बनाना और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है।

साथ ही निवेश के लिए आगे बढऩे वाले उद्योगों को मार्गदर्शन के लिए जानकारी मुहैया करवाना भी है। इससे पहले देशभर के प्रदेशों की ईज ऑफ डूइंड बिजनेस को लेकर भी रैंकिंग की जा चुकी है।

मंडीदीप नौवें स्थान पर...
पहली बार हुई इस रैंकिंग के टॉप टेन में प्रदेश के दो ही औद्योगिक क्षेत्र जगह बना पाए हैं। 9वें नंबर पर भोपाल के पास स्थित मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र रहा।

खास बात है कि आधारभूत संरचना के मामले में जहां पीथमपुर नंबर-वन रहा, गुजरात का औद्योगिक क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। इसके पीछे त्रिची, हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्र रहे। देश के 22 राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों का विकसित करने व प्रबंध करने वाली शासन की एजेंसियों ने इस सर्वे में अपनी प्रविष्टियां भेजी थी।