28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, हादसों में तीन की मौत, VIDEO

-पर्यटकों की कार 200 फीट गहरी खाई में गिरी-अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत-घटना का वीडियो आया सामने

2 min read
Google source verification
News

बड़ा हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, हादसों में तीन की मौत, VIDEO

भोपाल. मध्य प्रदेश में जारी तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में फिसलन और धुंध के कारण भी लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा असीरगढ़ किला देखकर लौट रहे पर्यटकों के साथ हुआ, उनकी 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में नदी पार करते वक्त युवक तेज धार में बह गया, जिससे उसकी भी मौत होने की सूचना सामने आई है।


बता दें कि, ये घटना बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ में तेज बारिश के चलते हुई है। यहां पहाड़ी से उतर रही वैन पर पत्थर और मलबा गिरने से ये अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- नाले के तेज बहाव के बीच सड़क पार करते हुए बहा युवक, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो


असीरगढ़ गए पर्यटक हादसे का शिकार

बुरहानपुर के मोमीनपुरा से एक ही परिवार के 16 सदस्य वैन एमपी-68 सी-2832 से पिकनिक मनाने असीरगढ़ किले गए थे। तेज बारिश के कारण परिवार दोपहर वापस लौटने के लिए निकला। वैन नीचे उतर रही थी, तभी पहाड़ी से पत्थर और मलबा वैन पर गिरा। वैन अनियंत्रित हो गई और और खाई में जा गिरी। कई पलटियां खाने के बाद 200 फीट की गहराई में रुकी। जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई और 8 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में लेलातुननिशा पिता जाबिर की मौत हो गई। जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाते समय हिना खातून ने भी दम तोड़ दिया। लोगों ने रस्सी डालकर 14 लोगों को बचाया।


छिंदवाड़ा में नदी बहा युवक, तलाश जारी

वहीं, छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण यहां कई मार्ग बंद हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी की जा चुकी है, बावजूद इसके कुछ लोग जान का जोखिम डालकर बाढ़ के बीच नदी-नाला पार करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला पांढुर्ना के पिपलानारायणवार क्षेत्र के ग्राम कोपरावाड़ी कला में सामने आया, यहां जाम नदी का बहाव पुल के ऊपर से जारी है। इस बहाव के बीच एक युवक नदी को पार करने के लिए पानी में उतर गया और हादसे का शिकार हो गया। युवक को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना। पुल के दूसरे छोर तक पहुंचते-पहुंचते उसका पैर फिसल गया और वो तेज बहाव में बह गया। 28 वर्षीय युवक का नाम लीलाधर रामचंद्र बताया जा रहा है। वो खेत में काम कर घर लौट रहा था। रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, युवक का रेस्क्यू जारी है।