
Touse allotment in BU
भोपाल. बरकतउल्ला विवि में अधिकारी आवास का आवंटन और उस पर पहले से एक प्रोफेसर के निवास करने का मामला विवाद का रूप लेता जा रहा है। मामला राजभवन तक जा पहुंचा है। हाल ही में सामने आए एक पत्र में यह बात निकल कर आई है कि प्रो. एके मुंजाल जिस अधिकारी आवास ई-2 में रह रहे हैं वह उनको आवंटित ही नही किया गया। उन्हें आवास एफ-टाइप क्वार्टर संख्या एफ-3 आवंटित किया गया है। वे अनाधिकृत तरीके से ई-2 क्वार्टर में रह रहे हैं। विवि की डिप्टी रजिस्ट्रार सरिता चौहान ने यह पत्र संलग्न कर राज्यपाल को दोबारा शिकायत की है।
ट्विटर पर भी छिड़ा था घमासान
बता दें विवि के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी जब आवास आवंटित किए जाने का मामला हल नही हुआ तो डिप्टी रजिस्ट्रार सरिता चौहान ने इस संबंध में राज्यपाल को शिकायत की थी। इस संबंध में ट्वीट भी किया था। पूरे मामले को लेकर राजभवन ने पत्र जारी कर तथ्यात्मक जानकारी विवि प्रबंधन से मांगी थी। इसी जानकारी के संबंध में सरिता चौहान ने एके मुंजाल को आवंटित आवास का पत्र लगाकार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास सूचना भेजी है।
प्रोफेसर एके मुंजाल ने कहा कि मैं जिस आवास में रह रहा हूं उसका सही नंबर क्या है यह तो इंजीनियरिंग शाखा ही बताएगी, लेकिन इस आवास को कई नामों से बुलाया जाता है। मुझे जो पत्र जारी हुआ था पहले उसमें एफ-3 था बाद में इ-2 लिखकर आया। सही क्या है ये इंजीनियरिंग शाखा ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है।
डिप्टी रजिस्ट्रार बीयू सरिता चौहान ने कहा कि जिस इ-2 आवास में प्रो. एके मुंजाल रह रहे हैं वह उन्हें आवंटित ही नही किया गया। प्रो. मुंजाल को एफ-3 टाइप क्वार्टर आवंटित किया गया है। इससे संबंधित आवंटन लेटर लगाकर राज्यपाल को जानकारी भेजी है।
90 गार्ड, हर महीने 10 लाख खर्च फिर भी हो रही चोरियां
भोपाल. 90 सुरक्षा गार्ड का भारी भरकम अमला, महीने का करीब 10 लाख रुपए इनके वेतन का खर्च फिर भी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले परिवारों के घर सुरक्षित नही हैं। लगातार हो रही चोरी और छेड़छाड़ सहित अन्य घटनाओं ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा करने वाली एजेंसी और उनके गार्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो माह में विश्वविद्यालय में कर्मचारी की पत्नी और बेटी से छेड़छाड़ के बाद चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी विश्वविद्यालय में चंदन के पेड़ चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि सुरक्षा प्रभारी ने स्पष्टीकरण जारी कर जांच कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार प्रिंसपल सिक्योरिटीज कं पनी के 90 सुरक्षा गार्ड और तीन सुपरवाइजर विश्वविद्यालय में तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। इनमें से 9 महिला गार्ड को गल्र्स हॉस्टल में तैनात किया गया है। इस तरह एक शिफ्ट में करीब 27 गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
बीयूआइटी डायरेक्टर के यहां भी हो चुकी है चोरी
बीयूआइटी डायरेक्टर डॉ. विनय श्रीवास्तव के यहां पर भी करीब डेढ़ साल पहले चोरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में साकेत नगर से लगी बाउंड्री है। यहां से लोग बाउंड्री फांदकर परिसर में घुस आते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
Published on:
01 Oct 2018 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
