16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन चोरी हो जाए तो ऐसे सिर्फ एक मिनट में खुद कर सकते हैं ट्रैक और ब्लॉक, बड़े काम का है ये पोर्टल

अब मोबाइल गुम या चोरी हो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, भारत सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है।

3 min read
Google source verification
News

फोन चोरी हो जाए तो ऐसे सिर्फ एक मिनट में खुद कर सकते हैं ट्रैक और ब्लॉक, बड़े काम का है ये पोर्टल

भोपाल. मोबाइल खो जाने पर की स्थिति में अकसर लोगों को सबसे पहला डर इस बात का लगता है कि, कहीं कोई फोन की जानकारी लीक न कर दे या कहीं कोई इसका गलत इस्तमाल न कर ले। लेकिन, अब मोबाइल गुम या चोरी हो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, भारत सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप खोए या चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक और ब्लॉक कर सकते हैं।


ऐसा देखा जा रहा है कि, मध्य प्रदेश समेत देशभर में मोबाइल चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालही में राजधानी भोपाल से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं प्रदेश के ही खंडवा से पिछले दिनों मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचते हुए अंतर्राज्जीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि, मोबाइल सिर्फ चोरी ही हो। इसके अलावा कई लोगों के मोबाइल फोन्स अनजाने में कहीं गिर भी जाते हैं। अब फोन चोरी हो या गुम हो। फोन के मालिक को तो डेटा लीक होने या फोन का गलत इस्तेमाल होने का डर हो ही जाता है। ऐसे में सरकार की ओर से लॉन्च किया गया www.ceir.gov.in पोर्टल बेहद फायदेमंद है। आइये जानते हैं, पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के साथ साथ सबकुछ।

यह भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर ये राज्य, एक साथ SIMI, JMB, SUFA, IS समेत कई संगठन यहां एक्टिव


इस तरह खुद को बड़े खतरे से बचा सकते हैं आप

सबसे पहले आपको सेंट्रल इक्युप्मेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वैबसाइट https://ceir.gov.in/ को ओपन करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक पेज शो होगा, जिसमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

-Block Stolen/ Lost Mobile - यहां से आप चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद सारा डाटा भी डिलीट हो जाएगी। लेकिन, आपका फोन ब्लॉक होने पर उसे कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

-Un-block Found Mobile - यहां से आप अपने फोन को जिसे आपने ब्लॉक किया था, दौबारा अनब्लॉक कर सकते हैं। इससे आपका फोन फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। याद रहे जिसने इस मोबाइल को ब्लॉक किया था वहीं इसे अनब्लॉक भी कर सकता है।

-Check Request Status - अगर आपने अपने चोरी गए मोबाइल को CEIR पोर्टल पर कंप्लेंट किया है तो आप उस उसकी एप्लीकेश का स्टेटस इस ऑप्शन के माध्यम से चैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूल की अव्यवस्थाओं की मीडिया से शिकायत करना छात्रों को पड़ा भारी, गुस्साई मैडम ने बच्चों को बेरहमी से पीटा


ऐसे ब्लॉक और ट्रेस करें अपना फोन

मोबाइल चोरी या गुम होने की कंडीशन में आपको Block Stolen/Lost Mobile वाली ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसपर आपके सामने Request for Blocking Lost/ Stolen Mobile का फॉर्म शो होगा। आपको ये फॉर्म भरना होगा।

Device Information :-इस नाम वाली Form में आपको अपना Mobile Number जो आपने उसका SIM Lost हुये Mobile में लगाये हुये थे, आप दो Number Use करते थे तो दोनों Type कर सकते है नही तो आप एक ही Mobile Number Type करें।

उसके बाद अपने Mobile का IMEI Number दर्ज करना होगा। अगर आपको अपने गुमने या चोरी होने वाले मोबाइल का IMEI Number भी दर्ज करना होगा। आपको फोन का ब्रांड दर्ज करना होगा। साथ ही उसा मॉडल भी। इसके साथ आपको अपने फोन का पर्चेज बिल का फोटो भी अपलोड करना है।

Lost Information- यहां आपको बताना होगा कि, आपका मोबाइल कहां से गुम हुआ था जिसमें आपको वहां Lost Place, Lost Date, State, District, Near Police Station Fill करनी है। इसके बाद पुलिस कम्प्लेंट नंबर के साथ साथ पुलिस कम्प्लेंट रिपोर्ट की फोटो भी इसमें अपलोड करनी होगी।

Mobile Owner Personal Details - यहां पर आपको उस व्यक्ति की पर्सनल डिटेल दर्ज करनी होगी, जिसने मोबाइल खरीदा था और जिसके नाम से मोबाइल की कंम्पेलंट दर्ज की गई है। यहां संबंधित की पर्सनल डिटेल्स के साथ साथ मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि की जानकारी देनी होगी।


इसके बाद आपको एक बार फिर अपनी ओर से दर्ज की गई पूरी इनफॉर्मेशन अच्छे से पढ़कर Submit पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद CEIR आपके गुमे हुए फोन को ट्रेक कर उसे ब्लॉक कर देगी। इसके बाद आपका मोबाइल ब्लॉक होने के बाद भी CEIR आपके फोन के IMEI नंबर के जरिए उसे ट्रेक करती रहेगी।

इसके बाद सायबर टीम को आपके चोरी गए फोन की जानकारी लगती है तो वो आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज की गई डिटेल के आधार पर आपसे संपर्क करेगी और आप तक आपका फोन पहुंचाने का कार्य करेगी।इसके बाद आप अपनी कम्प्लेंट नंबर के आधार पर अपने फोन को दौबारा अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो