30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 January Special : सुबह 6 बजे से शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, इस तरह डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शहर के लाल परेड मैदान में चल रही हैं। इसी के चलते 26 जनवरी के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्थाएं भी तय की गईं हैं।

2 min read
Google source verification
26 January Special

26 January Special : सुबह 6 बजे से शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, इस तरह डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

भोपाल/ 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। भारत का संविधान लिखे जाने के 71वें साल के जश्न की तैयारियां जोरों शोर पर जारी है। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शहर के लाल परेड मैदान में चल रही हैं। इसी के चलते 26 जनवरी के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्थाएं भी तय की गईं हैं। इस मार्ग पर वाहनों का डायवर्सन सुबह 7 बजे से सुचारू होगा। जबकि इस ओर से भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से ही वर्जित होगा।

पढ़ें ये खास खबर- ऑनलाइन कंपनियों की तरह अब सरकार भी देगी सेवाओं की होम डिलिवरी


राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल शुक्रवार से शुरु हो गई है, जिसमें फुल ड्रेस पहनकर आयोजन स्थल पर प्रेक्टिस की गई। आपको बता दें कि, इस बार 26 जनवरी को राजधानी में होने वाले गणतंत्र दिवस के आयोजन में राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जो झंडावंदन के बाद मंच से प्रदेश को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संबोधित करेंगे।

पढ़ें ये खास खबर- सर्दियों के सुपरफूड हैं ये 3 चीजें, डाइट में शामिल करें, होंगे बेशुमार फायदे


प्रभावी रूप से लागू होगी डायवर्सन व्यवस्था

शहर से आने-जाने वाले भारी वाहन सुबह 6 बजे से ही वर्जित हो जाएंगे। साथ ही, रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहनों का मार्ग भी डायवर्ट किया जाएगा। जो बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे। जबकि टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी, ऐशबाग फाटक से भारत टॉकीज होती हुईं चलेंगी। इसके इलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें भारत टॉकीज से ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से जाएंगी। साथ ही, आम यातायात लिली टाॅकीज, चिकलौद रोड, जिंसी होते हुए टीटी नगर की ओर संचालित रहेगा। सुबह 08.30 बजे के बाद से किसी भी वाहन को पुलिस मुख्यालय तिराहे तथा कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश वर्जित रहेगा।

पढ़ें ये खास खबर- कमजोर से कमजोर Immune System भी हो जाएगा Strong, सिर्फ 7 दिन कर लें ये काम

भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रवेश सुबह 6 बजे से होगा वर्जित

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से प्रतिबंधित रहेगा। जो भारी वाहन इंदौर, राजगढ़ से होशंगाबाद, रायसेन की ओर जाना चाहते हैं, वे खजूरी बायपास, मुबारकपुर चौराहा, लांबाखेड़ा बायपास, पटेल नगर बायपास से 11 मील होते हुए निकलेंगे। इसके अलावा, जो भारी वाहन होशंगाबाद, रायसेन से इंदौर, राजगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वे 11 मील, आनंद नगर बायॅपास होते हुए गांधी नगर चौराहे से खजूरी बायॅपास होकर गुजरेंगे।

Story Loader