भोपाल

कई फ्लाइटें रद्द, यूपी-दिल्ली से आने वाली ट्रेनें कई घंटे लेट

मौसम के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण कई जगहोंं पर वाहन हादसे भी हो रहे हैं. इधर ट्रेनें कई घंटे लेट चल रहीं हैं और खराब मौसम का असर फ्लाइट पर भी हो रहा है.

less than 1 minute read
Jan 08, 2023
मौसम के कारण आवागमन भी प्रभावित

भोपाल. मौसम के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण कई जगहोंं पर वाहन हादसे भी हो रहे हैं. इधर ट्रेनें कई घंटे लेट चल रहीं हैं और खराब मौसम का असर फ्लाइट पर भी हो रहा है. कोहरा और खराब मौसम के कारण कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.

दिल्ली और यूपी की ट्रेनें कई घंटे तक विलंब से चल रही हैं। शनिवार को यूपी के बनारस, इलाहाबाद के रास्ते भोपाल आने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से आईं. हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चल रही थी। प्रयागराज से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस भी सुबह 8:00 बजे की बजाय सुबह 11:30 बजे भोपाल पहुंची थी।

दिल्ली मुंबई की फ्लाइट डायवर्ट:
खराब मौसम के कारण जहां रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं वहीं वाहनों की स्पीड कम हो गई है. कई जगहों पर घने कोहरे के कारण वाहन रेंग—रेंग कर चल रहे हैं. कोहरा और खराब मौसम का असर फ्लाइटों पर भी हो रहा है. खराब मौसम के कारण अभी तक कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.

विजिबिलिटी क्लियर नहीं होने के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर को काफी मशक्कत के बाद इन उड़ानों को लैंड करवाने की अनुमति - इंडिगो एयरलाइन की सुबह दिल्ली और मुंबई से आने वाली 2 उड़ानों को शुक्रवार को इंदौर डायवर्ट किया गया। हैदराबाद बेंगलुरु पुणे की उड़ानों को स्टैंड बाय पर रखा गया। विजिबिलिटी क्लियर नहीं होने के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर को काफी मशक्कत के बाद इन उड़ानों को लैंड करवाने की अनुमति देनी पड़ी।

Published on:
08 Jan 2023 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर