पोकरण. इन दिनों चल रही आंधियों के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ मार्गों पर रेत जमा हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। गत कई दिनों से तेज धूलभरी आंधियों का दौर चल रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आंधियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात बाधित हो रहा है। क्षेत्र के झलोड़ा भाटियान जाने वाले मार्ग पर करीब एक किमी सडक़ पर रेत का ढेर जमा हो गया है। यहां सडक़ पर करीब दो से तीन फीट तक रेत जमा पड़ी है, जिसके चलते वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। छोटे बड़े वाहन रेत के ढेर में फंस जाते है, जिन्हें अन्य बड़े वाहन, ट्रैक्टर या जेसीबी मशीन से खींचकर निकालना पड़ता है। झलोड़ा भाटियान निवासी खंगारसिंह भाटी सहित ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ मार्ग पर जमा रेत के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभागाधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से सडक़ मार्ग से रेत हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।