15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छंटाई नहीं होने से मानसून में पेड़ बनेंगे आफत

-मप्र विद्युत वितरण कंपनी और नगर निगम ने नहीं किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2 min read
Google source verification
tree

छंटाई नहीं होने से मानसून में पेड़ बनेंगे आफत

भोपाल/ कोलार. नगर-निगम और विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हर साल मानूसन पूर्व मेन्टेनेंस पर लाखों रुपए खर्च कर व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाए रखने का दावा किया जाता है, पर ये दावे कागजों तक ही सीमित रहते हैं। अभी मानसून ने अपनी आमद भी दर्ज नहीं कराई है, पर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों की परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं। डिवाइडर समेत रोड किनारे मौजूद पेड़ों से सटकर गुजरी बिजली की लाइन को सुरक्षित बनाने की व्यवस्था तक जिम्मेदारों ने नहीं की है। कमोबेश यही स्थिति नगर निगम द्वारा डिवाइडर पर लगाए गए पौधों की है। पेड़ों की छंटाई नहीं होने से बारिश में इनकी वजह से हादसों की आशंका बनी रहती है।


बेपरवाह बने हुए हैं जिम्मेदार विभाग
शहर को हरा-भरा बनाए रखने एवं हरियाली बनाए रखने के लिए सीपीए द्वारा डिवाइडर पर पौधरोपण किया जाता है, इनकी देखरेख का जिम्मा भी यही विभाग संभालता है, पर तय समय के बाद इन्हें नगर निगम को हैंडओवर कर देते हैं। इन पेड़ों की छंटाई का जिम्मा नगर निगम ही संभालता है, पर अरेरा कॉलोनी समेत कोलार क्षेत्र में डिवाइडर पर लगे पेड़ों की छंटाई नहीं की गई है। अनेक स्थानों पर डिवाइडर पर ही बिजली के पोल लगाए गए हैं, बारिश में इन पेड़ों के गिरने से हादसों की आशंका बनी रहती है।

बिजली के तारों को छू रहे पेड़
राजधानी के वैशाली नगर, 1100 क्वाट्र्स, 12 नंबर बस स्टॉप, चूना भट्टी समेत कोलार के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ बिजली के तारों को छू रहे हैं। प्री मानसून बारिश और तेज हवा में इन क्षेत्रों में कई पेड़ धराशाई हुए, जिसके कारण यहां बिजली सप्लाइ बाधित रही। भाग्य से हादसों में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।


कुछ पेड़ों की छंटाई कर इतिश्री
स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी एवं नगर निगम द्वारा कुछ पेड़ों की छंटाई कर मानसून पूर्व मेन्टेनेंस पूरा कर लिया है, जबकि इन क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ ऐसे हैं जिनकी पहुंच बिजली के तारों तक बनी हुई है।

मानूसन पूर्व मेन्टेनेंस का काम पहले से ही शुरू किया गया हैं। पूरे शहर में बिजली के तारों के आसपास पेड़ों की छंटाई की जा रही है। जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे बारिश में होने वाली किसी भी परेशानियों से बचा जस सके।

- मनोज द्विवेदी, पीआरओ, मक्षेविविक , भोपाल