Trend : समर सीजन में ईजी-ब्रीजी प्लाजो की एक बार फिर फैशन के गलियारे में दस्तक
डिमांड में प्लाजो पैंट्स। इस समर सीजन में डेनिम और लैगिंग्स से थोड़ा बे्रक लीजिए और ईजी-ब्रीजी प्लाजो पैंट्स को आजमाइए। ये आपको कम्फर्ट तो देंगी ही, साथ ही अपकी स्टाइल स्टेटमेंट भी बढ़ाएंगी।
भोपाल। समर के इस सीजन में प्लाजो पेंट एक बार फिर फैशन इन है। डिफरेंट स्टाइल्स, न्यू कलर्स और प्रिंट में यह कॉलेज गोइंग गल्र्स को काफी पसंद आ रहा है। रूटीन में ही नहीं, गल्र्स पार्टी वियर के रूप में भी इसे अपने वार्डरोब में सजा रही हैं।
फ्लोरल
इन दिनों फ्लोरल डिजाइन्स के पैटर्न फैशन में हैं। बड़े आकार के फूलों वाली पलाजो को आप लाइट कलर के शर्ट के साथ आजमा सकती हैं। इसके साथ बेल्ट भी पहनें।
ग्रीन कटवर्क
ग्रीन कटवर्क प्लाजो के साथ ऐसा टॉप चुनिए जो सेमी फिट हो। इस तरह की पैंटï्स के साथ लूज टॉप अच्छे नहीं लगते। आप इनके साथ हील तभी पहनें, जब इसकी लंबाई ऐसी हो जो आपके फुटवियर तक न पहुंचे।
यलो कॉटन
इस पैटर्न में ट्राइबल प्रिंट सबसे ज्याद डिमांड में है। आप इसे कंटेम्परेरी स्टॉल और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कैरी करें। साथ में हाई हील पहनें। आप इसे क्रॉप्ड टॉप या टीशर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही बे्रसलेट जैसी एसेसरीज भी आजमा सकती हैं। इसे कैरी करने पर बाल खुले रखिए।
स्ट्राइप्स कॉटन
यदि आप सॉफ्स्टीकेटेड लुक चाहती हैं तो स्ट्राइप्स कॉटन प्लाजो को डार्क शैड के टॉप के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लुक को और पावरफुल बनाने के लिए ब्राइट कलर्ड क्लच कैरी करें और ब्रेसलेट या वॉच पहनें।