24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trend : समर सीजन में ईजी-ब्रीजी प्लाजो की एक बार फिर फैशन के गलियारे में दस्तक 

डिमांड में प्लाजो पैंट्स। इस समर सीजन में डेनिम और लैगिंग्स से थोड़ा बे्रक लीजिए और ईजी-ब्रीजी प्लाजो पैंट्स को आजमाइए। ये आपको कम्फर्ट तो देंगी ही, साथ ही अपकी स्टाइल स्टेटमेंट भी बढ़ाएंगी।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Apr 25, 2016

Plazzo Pants,bpl,mp

Plazzo Pants,bpl,mp

भोपाल। समर के इस सीजन में प्लाजो पेंट एक बार फिर फैशन इन है। डिफरेंट स्टाइल्स, न्यू कलर्स और प्रिंट में यह कॉलेज गोइंग गल्र्स को काफी पसंद आ रहा है। रूटीन में ही नहीं, गल्र्स पार्टी वियर के रूप में भी इसे अपने वार्डरोब में सजा रही हैं।

फ्लोरल

bpl

इन दिनों फ्लोरल डिजाइन्स के पैटर्न फैशन में हैं। बड़े आकार के फूलों वाली पलाजो को आप लाइट कलर के शर्ट के साथ आजमा सकती हैं। इसके साथ बेल्ट भी पहनें।

ग्रीन कटवर्क

bpl

ग्रीन कटवर्क प्लाजो के साथ ऐसा टॉप चुनिए जो सेमी फिट हो। इस तरह की पैंटï्स के साथ लूज टॉप अच्छे नहीं लगते। आप इनके साथ हील तभी पहनें, जब इसकी लंबाई ऐसी हो जो आपके फुटवियर तक न पहुंचे।

यलो कॉटन

bpl

इस पैटर्न में ट्राइबल प्रिंट सबसे ज्याद डिमांड में है। आप इसे कंटेम्परेरी स्टॉल और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कैरी करें। साथ में हाई हील पहनें। आप इसे क्रॉप्ड टॉप या टीशर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही बे्रसलेट जैसी एसेसरीज भी आजमा सकती हैं। इसे कैरी करने पर बाल खुले रखिए।

स्ट्राइप्स कॉटन

bpl

यदि आप सॉफ्स्टीकेटेड लुक चाहती हैं तो स्ट्राइप्स कॉटन प्लाजो को डार्क शैड के टॉप के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लुक को और पावरफुल बनाने के लिए ब्राइट कलर्ड क्लच कैरी करें और ब्रेसलेट या वॉच पहनें।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग