भोपाल

बरखेड़ा नाथू में बनेगा ट्रिपल आईटी का कैंपस

विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर संभागायुक्त की अगुआई में हुई बैठक

2 min read
Nov 24, 2019
बरखेड़ा नाथू में बनेगा ट्रिपल आईटी का कैंपस

भोपाल. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) के नए परिसर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हुजूर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बरखेड़ा नाथू में 50 एकड़ जमीन का सीमांकन कर मैनिट डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र रघुवंशी को सौंप दी। इधर, एनआईटीटीटीआर हॉस्टल में रह रहे ट्रिपल आईटी के छात्रों को पानी के लिए नगर निगम बल्क कनेक्शन देने को राजी हो गया है। छात्राओं के लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी। शनिवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन तीनों मुद्दों पर सहमति बनी। मालूम हो कि मैनिट डायरेक्टर रघुवंशी ने कुछ दिन पहले संभागायुक्त से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा की थी। इसके बाद संभागायुक्त ने नगर निगम, राजस्व अधिकारियों और मैनिट डायरेक्टर के साथ बैठक की। अगली बैठक सात दिसंबर को होगी, जिसमें कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारी जानकारी देंगे।
भेल देगा ट्रिपल ट्रिपल आईटी छात्रों को ट्रेनिंग
बैठक में कई छात्रों को परीक्षा देने से रोकने का मामला उठा। मैनिट डायरेक्टर ने बताया कि इन छात्रों की 75 फीसदी अटेंडेंस पूरी नहीं है। इसकी भरपाई के लिए विषयवार अतिरिक्त क्लास लगाई जा रही हैं। सेमेस्टर का कार्यकाल एक सप्ताह बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के संबंध में पत्र जारी किया गया है। भेल भोपाल ट्रिपल आईटी छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार है।
ये परेशानियां भी थीं
ट्रिपल आईटी छात्रों की संख्या अधिक होने से जल संकट होने लगा तो एनआईटीटीटीआर ने पानी देने में असमर्थता जताई। ये परेशानी लंबे समय से चल रही थी। बैठक में 30 छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास को सौंपी गई है।
&ट्रिपल आईटी के लिए बरखेड़ा नाथू में 50 एकड़ जमीन मैनिट डायरेक्टर को हैंडओवर कर दी है।
राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम, हुजूर
&ट्रिपल आईटी से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कल्पना श्रीवास्तव, संभागायुक्त

Published on:
24 Nov 2019 07:01 am
Also Read
View All

अगली खबर