21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रिपल आईटी : ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज

-छात्रों ने लिया पर्यावरणीय संसाधनों का सही ढ़ंग से उपयोग करने का संकल्प भोपाल. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में मंगलवार को 'फिट इंडिया वीक की शुरुआत उत्सव की तरह हुई। स्टूडेंट्स भी काफी उत्साहित नजर आए। म्यूजिक के साथ विद्यार्थियों ने योग की कई मुद्राएं की। इसी के साथ छात्रों को पर्यावरणीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
news

ट्रिपल आईटी : 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज

कार्यक्रम की टैगलाइन 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज रखी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद दिया गया। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने छात्रों को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ जीवन शैली शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुबह जल्दी उठने और अपने काम जल्दी शुरू करने के महत्व पर जोर दिया ताकि बेहतर उत्पादकता हासिल की जा सके।


कराया गया स्फूर्तिदायक शारीरिक योग
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मकुमारी संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में स्फूर्तिदायक शारीरिक योग सत्रों के साथ हुई प्रतिभागियों ने प्राचीन अभ्यास में खुद को समर्पित किया, जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की जीवन शक्ति को बढ़ाया गया।

यह लोग थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नीरज कुमार (संकाय समन्वयक - खेल), डॉ. निशा सिंघल (संकाय समन्वयक-सांस्कृतिक गतिविधियां) और डॉ. अर्पिता भार्गव (संकाय समन्वयक-महिला कल्याण) उपस्थित रहीं। भोपाल में 'फिट इंडिया वीक ने समग्र कल्याण और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में एक सप्ताह की लंबी यात्रा की शुरुआत की है। आने वाले दिनों में कई तरह की आकर्षक गतिविधियों और सत्रों का वादा किया गया है, जो संस्थान के भीतर फिटनेस और कल्याण की भावना को और समृद्ध करेंगे।