
व्यापमं घोटाले का विलेन जल्द आएगा सामने, खुद बताएगा पूरी सच्चाई
भोपाल। मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले पर अब तक की सबसे अनोखी खबर सामने आ रही है। देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक व्यापमं भर्ती परीक्षा घोटाले पर अब एक फिल्म भी बनने जा रही है। इस फिल्म में व्यापमं घोटाले से जुड़ी हर बात दर्शकों के सामने रखी जाएगी। इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में इमरान हाशमी भूमिका निभाएंगे। इमरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड का रोल करेंगे, जो पूरे घोटाले की साजिश तैयार करता है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का डायरेक्शन सौमिक सेन करेंगे। सौमिक इससे पहले जूही चावला और माधुरी दीक्षित अभिनीत गुलाब गैंग का भी डायरेक्शन कर चुके हैं।
भोपाल में नहीं होगी फिल्म की शूटिंग
आपको यह भी बता दें कि भोपाल आधारित इस चर्चित घोटाले की पटकथा पर बन रही यह फिल्म भोपाल में शूट नहीं होगी। इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन के लिए पहले छत्तीसगढ़ को चुना गया था, यहां पर सेट लगाने के लिए तैयारियां भी कर ली गईं थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब इसे लखनऊ में शूट किया जाएगा। फिल्म का ज्यादातर भाग यहीं पर शूट किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा इस साल इमरान हाशमी के जन्मदिन 25 मार्च पर की गई थी।
फिल्म को लेकर इमरान खासे उत्साहित
वहीं दूसरी ओर चीट इंडिया नाम से बनने वाली इस फिल्म को लेकर इमरान हाशमी भी खासे उत्साहित हैं। उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि वह उसे अपने साथ मॉरीशस ले जा रही हैं, जहां पर फिलहाल वे एक और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। चीट इंडिया को लेकर इमरान हाशमी वर्कशॉप भी कर चुके हैं। इस फिल्म में उनका रोल शिक्षा माफिया का होगा।
फिल्म में होगा व्यापमं घोटाले से जुड़ा हर सच!
अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस फिल्म में भारत के एजुकेशन सिस्टम को खोखला करने वाली सारी खामियों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश से जुड़े इस स्कैम को आधार बनाया गया है। फिल्म की कहानी इसी घोटाले के इर्द गिर्द घूमेगी और इस घोटाले से जुड़े कई सारे अनसुने पहलूओं को सामने लाएगी। हालांकि फिल्म से जु़ड़े लोगों के मुताबिक इसमें सिर्फ व्यापमं घोटाला ही नहीं, बाकी राज्यों में हुए घोटालों की कहानी भी दिखाई जाएगी।
इमरान इस फिल्म में लीड रोल के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं। फिल्म के निर्माण के लिए भूषण कुमार की टी-सीरीज, अतुल कासबेसकर और तनुज गर्ग की एलिप्सिस एंटरटेंमेंट भी साथ रहेंगे।
क्या था व्यापमं घोटाला
व्यापमं घोटाला 2013 में सामने आया था, जब इंदौर पुलिस ने 2009 की पीएमटी प्रवेश से जुड़े मामलों में 20 नकली अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था, जो असली अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। इन लोगों से पूछताछ के दौरान जगदीश सागर का नाम घोटाले के मुखिया के रूप में सामने आया जो एक संगठित रैकेट के माध्यम से इस घोटाले को अंजाम दे रहा था। जगदीश सागर की गिरफ़्तारी के बाद राज्य सरकार ने 26 अगस्त 2013 को एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की स्थापना की और बाद की जाँच और गिरफ्तारियों से घोटाले में कई नेताओं, नौकरशाहों, व्यापम अधिकारियों, बिचौलियों, उम्मीदवारों और उनके माता-पिता की घोटाले में भागीदारी का पर्दाफाश हुआ।
Published on:
30 May 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

