
bhopal
नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलेंगे कीलनदेव के निवेशक भोपाल। एमपी हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट कीलनदेव में कई साल से खुद के घर का आवंटन पाने के लिए परेशान निवेशक अब नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। निवेशकों ने इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री से दखल की मांग की है।
प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले अनेक रिटायर्ड और मौजूदा आईएएस-आईपीएस अफसरों ने प्रोजेक्ट लेट होने पर हर्जाने की मांग की है। निवेशकों ने मांग की है कि � ��ाउसिंग बोर्ड उन्हें किराए का भुगतान करे या फिर निवेश राशि पर उचित दर से ब्याज अदा किया जाए।
इस मामले में दबाव बढऩे के चलते ही पूर्व अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे ने २० दिसंबर को संचालक मंडल की बैठक बुलाई थी लेकिन एेन वक्त पर इसे निरस्त कर दिया था। २१ दिसंबर को कमलनाथ सरकार ने निगम मंडल भंग कर दिए जिसके बाद से मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है।
Published on:
05 Jan 2019 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
