
शिवराज पर वायरल ट्वीट को लेकर बेटे कार्तिकेय को आया गुस्सा, ट्वीट करते हुए लिखा...
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने के बाद भाजपा ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है। श्राद्ध पक्ष में भाजपा ने अपने 57 विधायकों की सूची जारी की है। इस सूची में मद्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 25 मंत्रियों को दोबारा से प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान के टिकट की घोषणा को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई।
इसमें 'विथ कांग्रेस' के हैंडलर ने लिखा 'मामा का श्राद्ध!' साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाकर नीचे लिखा कि श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। अब इस पोस्ट पर सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने नाराजगी व्यक्त की है।
कार्तिकेय ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर सीएम के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि 'समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा ? गुस्से में तो हूं, आखिर जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं। क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? कार्तिकेय ने आगे लिखा कि चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे ?'
कांग्रेस का श्राद्ध हम सब मिलकर करेंगे : शर्मा
वहीं मामले पर भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भी शिवराज पर किए आपत्तिजनक पोस्ट पर पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी की। वीडियो में उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पागलपन के दौर से गुजर रही है। सत्ता के लिए कांग्रेस कुछ भी छोटे-मोटे हथकंडे अपना रही है। मध्य प्रदेश के जननायक को मामा का श्राद्ध कह रहे हैं। क्या हिंदू धर्म स्थलों पर जाना मामा का श्राद्ध हो गया ? श्राद्ध पक्ष से भाजपा के उम्मीदवारों की सूची को जोड़ रहे हैं। जिंदा लोगों को मृत घोषित करना चाहते हो।
रामेश्वर ने आगे कहा कि सनातन का इतना अपमान मत करो। पहले तुम्हारे लोगों ने सनातन को रोग कहा। सत्ता के लिए पागल मत हो। उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'कांग्रेस का श्राद्ध होगा और हम सब मिलकर करेंगे, क्योंकि ये वही कांग्रेस है, जिसने देश के साथ विश्वासघात किया। जिसने महात्मा गांधी के साथ विश्वासघात किया। विश्वासघातियों का श्राद्ध भी हम ईमानदारी से करेंगे, क्योंकि आप ने जनता को धोखा दिया है।'
कांग्रेस की सफाई- 'हमने नहीं, आपके पापा के दुश्मनों ने किया है ट्वीट'
सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा पिता पर आपत्तिजन पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के बाद कांग्रेस की ओर से भी सफाई दी गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कार्तिक जी आपके पिताजी को ईश्वर दीर्घायु करे। यह ट्वीट आपके पापा के दुश्मनों ने किया है। कांग्रेस का विरोध शिवराज जी की जनविरोधी नीतियों से है, व्यक्ति से नहीं है।'
Published on:
10 Oct 2023 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
