25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीयू : विवादित ट्वीट करने के मामले में विवि ने दिलीप मंडल को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

एमसीयू के एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल द्वारा वर्ग विशेष के खिलाफ ट्वीट के मामले में विवि प्रबंधन ने उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Dec 27, 2019

MCU Bhopal : एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी के बगैर ही एमसीयू में लागू हो गया नया सिलेबस

MCU Bhopal : एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी के बगैर ही एमसीयू में लागू हो गया नया सिलेबस

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (एमसीयू) के एडजंक्ट प्रोफेसर (अनुबंधित व्याख्याता) दिलीप मंडल द्वारा वर्ग विशेष के खिलाफ ट्वीट के मामले में अब विवि प्रबंधन ने उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। छात्रों के अभ्यावेदन के आधार पर विवि ने मंडल से जवाब मांगा है जिसके आधार पर ही विवि प्रबंधन इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।

कुछ दिनों पहले मंडल ने वर्ग विशेष को लेकर लगातार विवादित ट्वीट किए थे, इस ट्वीट से नाराज होकर विवि के छात्रों ने 12 दिसम्बर को कैंपस में हंगामा किया था। छात्रों पर कुलपति कार्यालय का गेट तोडऩे का भी आरोप लगा था। इस मामले में 14 दिसम्बर को विवि ने छात्रों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, तोडफ़ोड़ की गंभीर धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

17 दिसम्बर को विवि ने 2& छात्रों को निष्कासित करने का आदेश भी दिया था। इस मामले की गूंज सड़क से लेकर विधानसभा तक पहुंंची थी। जिसके बाद 19 दिसम्बर को विवि ने छात्रों का निष्कासन वापस लेते हुए प्रोफेसर के खिलाफ उनकी शिकायत पर कार्रवाई की बात कही थी। इस मामले में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी छात्रों के पक्ष में ट्वीट किया था।

विवि में छात्रों ने दिलीप मंडल के ट्वीट को लेकर अभ्यावेदन दिया था, इस मामले में विवि प्रबंधन ने उनका पक्ष जानने के लिए 24 दिसम्बर को उन्हें पत्र भेजा है। इस मामले में 7 दिन के अंदर उन्हें जवाब देने को कहा गया हे। उनका जो भी जवाब होगा उसे अनुशासन कमेटी के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - दीपेन्द्र बघेल, रजिस्ट्रार, एमसीयू