25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस के दिन जन्में थे इस मुस्लिम परिवार में जुड़वा बेटे, तब से मनाने लगे दिवाली का त्यौहार

- इकबाल अपने परिवार के साथ करते है दीपावली की पूजा - 14 साल से चल आ रहा है सिलसिला- घर में कुरान के साथ रखी है गीता

2 min read
Google source verification
hj.png

dhanteras

भोपाल। आज धनतेरस (dhanteras 2020) का त्यौहार है। वैसे तो आज के दिन हर कोई त्यौहारों की तैयारी में जुटा हुआ है लेकिन भोपाल में जेल पहाड़ी स्थित जेल परिसर में रहने वाली इकबाल फैमिली के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से 14 साल पहले कार्तिक महीने में आने वाली धनतेरस के दिन उनके यहां जुड़वा बेटे जन्मे थे। जिसके बाद से लगातार इनके यहां पर दिवाली को त्यौहार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।

दिवाली की तैयारियों में जुटा परिवार

बेटों के जन्म के बाद ही इस मुस्लिम परिवार में रौनक छा गई। इसके बाद से घर में जिस तरह से शिद्दत से ईद मनाई जाती है वैसे ही अब दिवाली का पर्व मनाया जाता है। जुड़वा बेटों हैप्पी और हनी के साथ इस समय पूरा परिवार दिवाली की तैयारियों में जुटा हुआ है। दोनों बेटों के साथ इकबाल की दो बेटियां मन्नत और साइना भी दिवाली के रंग में रंगी रहती हैं।

नहीं है कोई भी भेदभाव

बच्चों की मां का कहना है कि हिंदुस्तान में वैसे ही सांप्रदायिक सौहार्द की परंपरा रही है, यही वजह है कि हम तारीख के बजाय तिथि से धनतेरस पर दोनों बेटों का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। हमारे घर में कुरान के साथ गीता भी है। गणेश जी, लक्ष्मी जी, शंकर जी और दुर्गा मां की फोटो और प्रतिमाएं हैं। दिवाली की रात घर में पूजन करने के बाद मुंहबोले भाई रामपाल उनका परिवार और हमारा परिवार मिलकर दिवाली मनाता है।