भोपाल

एमपी में दो दिन तेज बरसात, जानिए कब होगी मानसून की विदाई

फिर बदला मौसम, हिमाचल में बर्फबारी का असर प्रदेश में बारिश

less than 1 minute read
Sep 22, 2022
प्रदेश में बारिश

भोपाल. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर एमपी पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. बारालचा दर्रे में लाहुल. स्फीति में ताजा बर्फबारी के बाद एमपी में खासतौर पर राजधानी का तापमान कम हुआ है. इधर प्रदेश में फिर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान से भले ही मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया हो लेकिन प्रदेश में अभी इसके संकेत जरा भी नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस माह के अंत तक मानूसन के विदा होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

उत्तर पूर्वी मप्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश - इन दिनों उत्तर पूर्वी मप्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बारिश का सिलसिला दो दिन और रहने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने के आखिरी तक मानसून जारी रह सकता है- देश के कई प्रदेशों से भले ही मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया हो लेकिन मध्यप्रदेश में अभी भी बरसात हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने के आखिरी तक मानसून जारी रह सकता है. माह के अंतिम दिनों में या अक्टूबर माह की शुरुआत में ही प्रदेश से मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो सकता है।

शिवपुरी जिले में भी तेज बारिश हो रही है. सतनवाड़ा की सकलपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में पानी भर गया है. इसके साथ ही कई घरों में भी पानी भरा है. बारिश से आधा गांव पानी में डूबा जिससे गांववासी बेहाल हो गए हैं.

Published on:
22 Sept 2022 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर