
मतदान से सात दिन पहले चुनाव आयोग करेगा बड़ी सर्जरी, ऐसे हटाए जाएंगे अपात्र मतदाता
भोपाल। भोपाल भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने और मंत्री ओमकार मरकार द्वारा शहडोल कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करने का फैसला अभी भी आयोग में विचाराधीन है।
वहीं आयोग ने मंत्री पीपी शर्मा, गोविंद सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह बधेल हनी और सांसद रीति पाठक, राकेश सिंह के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में नवजोत सिद्धू से आयोग ने जवाब तलब किया।
चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 3 हजार 3 सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें सिर्फ 134 एफआईआर नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग की अनुमति के बिना राजनैतिक बैठक करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में कांग्रेस नेता और स्टर प्रचारक नवजोत सिद्धू से दो बार जवाब तलब किया गया।
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी पाते हुए मंत्री पीसी शर्मा, गोविंद सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं गनमैन के साथ मतदान केन्द्र पर जाने के मामले में सांसद रीति पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
भाजपा अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव के खिलाफ भी एफआईआर कराया गया। हालांकि आचार संहिता सहित दो दर्जन से अधिक शिकायतों में मामले अभी भी चुनाव आयोग दिल्ली में विचाराधीन हैं।
सबसे ज्यादा शिकायतें हूटर लगाने की
आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों पर हूटर लगाने, नेम प्लेट पर नाम तथा पद नाम लिखाने की सबसे ज्यादा शिकायतें आयोग में आई थी, जिनकी संख्या पांच हजार से भी ज्याद थी ।
जांच के दौरान मात्र 38 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण के मामले में करीब तीन सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Published on:
26 May 2019 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
