7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी कांग्रेस के युवा नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि

Ujjain Congress leader Amit Sharma dies मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक युवा नेता का निधन हो गया है।

2 min read
Google source verification
Ujjain Congress leader Amit Sharma dies CM Mohan Yadav Jitu Patwari express condolences

Ujjain Congress leader Amit Sharma dies CM Mohan Yadav Jitu Patwari express condolences

Ujjain Congress leader Amit Sharma dies CM Mohan Yadav Jitu Patwari express condolences मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक युवा नेता का निधन हो गया है। उज्जैन के युवा कांग्रेसी अमित शर्मा का देहांत हो गया। उनके असामयिक निधन पर पार्टी में शोक छा गया। बेहद कम उम्र में अमित शर्मा के यूं चले जाने से उज्जैन सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी नेताओं ने दुख जताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी युवा कांग्रेसी नेता अमित शर्मा के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए अपने एक्स हेंडल पर शोक संंदेश जारी किया है।

उज्जैन कांग्रेस के युवा और सक्रिय नेता अमित शर्मा का निधन हो गया। वे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव थे। अमित शर्मा पूर्व में युवा कांग्रेस के उज्जैन शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे। अमित शर्मा की अल्प आयु में आकस्मिक निधन की खबर से राजनैतिक हल्कों में शोक व्याप्त हो गया। अपने युवा साथी के यूं चले जाने से हर कोई दुख से भर उठा।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवा अमित शर्मा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने स्वर्गीय शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट भी किया।

जीतू पटवारी का ट्वीट

उज्जैन के हमारे संघर्षशील साथी अमित शर्माजी का निधन अत्यंत दुःखद है। निश्चित ही अमित का जाना उज्जैन कांग्रेस के लिए क्षति है।

बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

मुख्यमंत्री मोहन यादव का ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, पूर्व उज्जैन शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमित शर्माजी का अल्पआयु में आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।

बाबा महाकाल दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति व परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

कमलनाथ ने भी अमित शर्मा के दुखद निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया-

उज्जैन के कांग्रेस नेता अमित शर्माजी के निधन का समाचार दुःखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे।

ॐ शान्ति।