Umang Singhar
Umang Singhar - बीजेपी को सत्ता का गुरुर हो गया है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता इनका यह गुरुर तोड़ देगी। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी सांसदों विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को भी ढोंग बताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी के शिविर में आरएसएस के प्रशिक्षण पर गुस्सा जताते हुए RSS को भी कठघरे में खड़ा किया।
बीजेपी के पचमढ़ी शिविर पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज इतने दिनों बाद ये क्यों कहना पड़ रहा है, इसका एक ही मतलब है कि या तो ये अज्ञानी हैं या सत्ता के मद में मदहोश हो गए हैं। उमंग सिंघार ने कहा भारतीय जनता पार्टी को अब गुरुर आ गया है। जैसे लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह का 400 पार का नारा फेल हो गया था वैसे ही अब मध्य प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इनका गुरुर तोड़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा के शिविर में आरएसएस के प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा लगाने में 50 साल क्यों लग गए। RSS में अब तक ST/SC वर्ग के किसी व्यक्ति को कभी सरसंघ चालक क्यों नहीं बनाया गया? आरएसएस इन बातों का जवाब दे।
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया लेकिन क्या लोकसभा चुनाव के पहले जनगणना हो जाएगी। क्या डी लिमिटेशन लोकसभा के पहले होगा, क्या महिलाओं का आरक्षण पहले होगा, इन सवालों के जवाब सरकार नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना राहुल गांधी की जीत है। उनके कारण नोटिफिकेशन जारी हो गया, लेकिन सवाल यही है कि क्या अगले लोकसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना केंद्र सरकार कराएगी?