भोपाल। रातों रात एक वीडियो वायरल होने से दुनिया भर में मशहूर हो जाने वाले विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव डब्बू भैया को दो दिन में ही फिल्मों से भी ऑफर आने लगे। प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी से मिलकर भी आ गए हैं। विदिशा नगरपालिका ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर भी बना दिया है।
नगरपालिका में आयोजित अभिनंदन समारोह में नपाध्यक्ष सहित अनेक लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर डब्बू भैया ने जमकर डांस किया। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि श्रीवास्तव, फिर पिता देवेन्द्र श्रीवास्तव और नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने भी मंच पर डांस किया। इस दौरान उन पर पुष्पवर्षा की जा रही थी और पूरा परिसर तालियां बजा रहा था।