31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा बढ़ गए बेरोजगार, दोगुने हुए आंकड़े

संचालनालय की वेबसाइट के मुताबिक 2022 के शुरुआत में ही बेरोजगारी का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 20, 2022

rojgar_1.jpg

भोपाल। देश के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार के आंकड़े ही कह रहे हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुने युवाओं ने रोजगार पंजीयन कराया है।


साल की शुरुआत में ही रेकॉर्ड बेरोजगार

मध्यप्रदेश के रोजगार संचालनालय (directorate of employment) के मुताबिक अधिकतर जिलों में 2020 की तुलना में 2021 में रोजगार पंजीयन दोगुने हुए हैं। संचालनालय की वेबसाइट के मुताबिक 2022 के शुरुआत में ही राज्य में बेरोजगारी का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया। इसमें राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 6987 लोगों ने रोजगार पंजीयन करवाया है। इसके बाद अलावा इन्दौर (5785), ग्वालियर (5222), जबलपुर (5197) जैसे जिलों में रोजगार पंजीयन की संख्या बढ़ी है।

दूसरी लहर में ज्यादा प्रभाव

भारत में कोरोना महामारी की रोकथाम में 2020 के प्रारंभ में रोकथाम के लिए नए नए विकल्पों की तरफ बढ़ रहा था। ऐसे में लॉकडाउन जैसे कड़े कदम का भी सहारा लिया गया । इसका प्रभाव अन्य राज्यों में रहने वाले श्रमिकों और कामगारों को पड़ा और उन्हें काम छोड़कर घर की तरफ पलायन को मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान मध्यप्रदेश में 2020 में 538977 लोगों ने रोजगार के लिए पंजीयन करवाया। इनमें इंदौर में सबसे अधिक (23392) में रोजगार पंजीयन हुए। ग्वालियर (22300), भोपाल (22101), मुरैना (21528) और जबलपुर (19360) में अधिक मात्रा में पंजीयन हुए हैं। रोजगार संचालनालय वेबसाइट के मुताबिक 2021 में 1088387 लोगों ने रोजगार पंजीयन करवाया है। इसमें सबसे अधिक ग्वालियर में 51967 लोगों ने पंजीयन करवाया। इसके अलावा मुरैना (46824), भोपाल (44189), रीवा (43712) और इंदौर (42086) में अधिक मात्रा में पंजीयन हुए हैं।

मध्यप्रदेश बजट में रोजगार का दावा

राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 9 मार्च 2022 को बजट के दौरान रोजगार का दावा किया है। वित्त मंत्री के मुताबिक जनजातीय विभाग के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1011 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं 3126 माध्यमिक शिक्षक के पद भरे जा चुके है। इसके अलावा 11556 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रकिया जारी है। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत भी माध्यमिक शिक्षक के 3677 और उच्च माध्यमिक शिक्षक के 8318 पदों पर नियुक्तियों को पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 2022-23 के लिए 13 हजार शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा गृह विभाग में 6 हजार पदों को और अन्य विभागों में भी रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Story Loader