भोपाल. पांच साल के आरव को नहीं पता कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उसे यह जरूर पता है कि पापा मर गए हैं...लेकिन, मौत क्या होती है वह इससे अनजान है। नादान आरव को अब भी भरोसा है कि उसके पिता कहीं बाहर गए हैं और जल्दी ही आइसक्रीम लेकर घर आएंगे। इसी उम्मीद में आरव घर के बाहर सीढिय़ों पर बैठकर दिनभर इंतजार करता रहता है। मां और दादी उसे समझाती हैं, अंदर बुलाती हैं, लेकिन वह नादान कुछ देर ठहरकर फिर पापा के इंतजार में सीढ़ी पर पहुंच जाता है। प्रॉपर्टी डीलर व फिल्म प्रोडयूसर अमोल वैद्य का छोटा बेटा आरव शनिवार दोपहर आने-जाने वाले लोगों से पापा की खबर पूछता रहा। लोग दिलासा देते, लेकिन गला रूंधने लगता तो चल देते। पिता को पूछने पर आरव बताता है कि पापा मर गए हैं, वह आइसक्रीम लेकर घर लौटेंगे। आरव से एक साल बड़े आर्यन ने खाना-पीना छोड़ रखा है।बच्चों के सामने मां और दादी मुंह छिपाकर रोती हैं।