30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहाल इंतजाम, सडक़ पर भरा पानी.. देखें पूरा हाल..

परेशानी : खंडेलवाल परिसर

2 min read
Google source verification
water problem

भोपाल। पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम न होने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि यह पानी सडक़ों पर जमा हो रहा है जिससे आवाजाही में दिक्कत आ रही है। वार्ड 28 स्थित खंडेलवाल परिसर के रहवासियों के मुताबिक नगर निगम की अनदेखी के चलते यहां लोग परेशान हैं।

नालियां चोक हो गई हैं ऐसे में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। कई जगह पानी नाली की बजाय सडक़ों पर से होकर जा रहा है। हालात ये हैं कि लोगों का सडक़ से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

अस्पताल में डंपिंग, मरीज और रहवासियों ने किया विरोध

अस्पताल में कचरा गाडिय़ां खड़ी करने और कचरे की डंपिंग को लेकर मरीजों ने भी आपत्ति जताई है। पल्मोनरी अस्पताल में यह मामला सामने आया था। इसे लेकर कुछ दिन विवाद की स्थिति बनी रही। यहां अस्पताल में परिसर में ही पहले कचरे से भरी गाड़ी घंटों खड़ी की जाती थी। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर आने वाले तक बदबू से परेशान थे। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में लिखित शिकायत पहले ही कर चुका है, इसके बाद भी मामला नहीं रुका तो स्थानीय लोग भी इसके विरोध में सामने आ गए। रसूल अहमद सिद्दीकी गैस राहत अस्पताल के पीछे के हिस्से में कचरा डम्प हो रहा है।

संतान के लिए सुसंस्कार हैं आवश्यक

हर कोई सुसंतान की चाह तो रखता है, लेकिन इसकी प्राप्ति के लिए सही आचरण और संस्कारों का पालन नहीं करना चाहता। सुसंतान के लिए गर्भाधान संस्कार बहुत जरूरी हैं। जन्म के बाद भी संतान की देखभाल में आयुर्वेद के स्वर्णप्राशन संस्कार की अहम भूमिका होती है। स्वर्णप्राशन गाय के घी, शहर व स्वर्ण को आयुर्वेदिक औषधियों के साथ सिद्ध किया हुआ अवलेह होता है। जन्म के बाद से 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों को यह पुष्य नक्षत्र में दिया जाता है। यह बुद्धिवर्धक, बलवर्धक, भूख बढ़ाने वाला और लंबी उम्र देने वाला होता है। यह योग बच्चे की वृद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बाहरी संक्रमणों से रक्षा करने वाला होता है।

Story Loader