
भोपाल/दमोह। केंद्रीय मंत्री जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मध्यप्रदेश की दमोह पुलिस के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए पुलिस के बहिष्कार की घोषणा की है। दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पुलिस के बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि वे पुलिस की सेवाएं नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद पर मुकदमा दर्ज करने में जल्दबाजी करने वाली दमोह की पुलिस की वे कोई भी सेवा नहीं लेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब ना उनके साथ और ना ही उनके बंगले पर दमोह पुलिस रहेगी।
यहां पढ़ें क्या बोले मंत्री
'प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जब तक यशपाल सहित इन सब को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक मैं दमोह पुलिस की कोई सेवाएं नहीं लूंगा, आज से ही इन्हें वापस करूंगा, मेरी जो निजी सुरक्षा है उसके अलावा दमोह पुलिस का कोई भी कर्मचारी मेरे बंगले पर या मेरे साथ नहीं होगा।'
यह है मामला
दमोह में एक सेल्समैन ने हत्या कर ली थी। इस मामले की जांच करने वाली दमोह पुलिस ने भाजपा पार्षद यशपाल ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। इस मामले पर भाजपा के पार्षद नाराज और आक्रोशित हैं। उन्होंने आज दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की। इस मौके पर पार्षद यशपाल ठाकुर के वार्ड की जनता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
लोगों की शिकायत के बाद आया गुस्सा
दरअसल लोगों ने शिकायत की कि पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच किए बिना ही जल्दबाजी में भाजपा पार्षद यशपाल ठाकुर सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, इस तरह मुकदमा दर्ज करना गलत है। जनता की बात सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि नौजवान ने आत्महत्या की, किसी भी परिवार का बच्चा जाए तो, उसके प्रति संवेदना होनी ही चाहिए , उन्होंने चेतावनी देते ही कहा कि जो लोग झूठे मुकदमे लगाकर या लगवाकर दबाव बनाना चाहते हैं, वो कान खोलकर सुन लें। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
बोले पुलिस को नहीं दिखानी चाहिए जल्दबाजी
दमोह पुलिस के एक्शन को जल्दबाजी बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जब तक हेंड रेटिंग एक्सपर्ट की जांच ना हो जाए तब तक पुलिस को जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्रवाई के कारण पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हूं, यशपाल मेरे कार्यकर्ता हैं, मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। पटेल ने कहा कि इसमें तो मेरा भी नाम है और लोगों के नाम हैं तो, सब पर मुकदमा दर्ज करें। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की बारीकी से जांच की जानी चाहिए, लेकिन दमोह पुलिस ने जल्दबाजी में मुकदमा दर्ज किया है जो गलत है, मैं इसका सख्त विरोध करता हूं ।'
जब तक न्याय नहीं मिलेगा पुलिस की सेवाएं नहीं लूंगा
प्रह्लाद पटेल ने कहा कि 'जब तक यशपाल सहित इन सब को न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं दमोह पुलिस की कोई सेवाएं नहीं लूँगा आज से ही इन्हें वापस करूँगा, मेरी जो निजी सुरक्षा है उसके अलावा दमोह पुलिस का कोई भी कर्मचारी मेरे बंगले पर या मेरे साथ नहीं होगा।'
Updated on:
29 Jun 2023 03:32 pm
Published on:
29 Jun 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
