18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज एमपी को मिलेगी बड़ी सौगात, केन्द्रीय मंत्री 45 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Aug 25, 2020

आज एमपी को मिलेगी बड़ी सौगात, केन्द्रीय मंत्री 45 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

आज एमपी को मिलेगी बड़ी सौगात, केन्द्रीय मंत्री 45 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

भोपाल. मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव के पहले भाजपा सरकार विकास योजनाओं का शुभारंभ कर जनता के बीच जाना चाहती है। इसी कड़ी में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश को 10 हजार करोड़ से अधिक लागत की 1,361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी इन परियोजनाओं का वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से आज सुबह करीब 11.30 बजे शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।


इसमें कुल 11 हजार 427 करोड़ रुपये की लागत वाली एक हजार 361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में ही अटल प्रोग्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के साथ भारत माला परियोजना में शामिल करने की घोषणा भी हो सकती है।

इंदौर-हरदा सेक्शन फोर लैन चौड़ीकरण मनासा-पिडगांव, लागत 867 करोड़ रुपये। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47, विस्तार सड़क का काम। इंदौर-बैतूल सेक्शन के क्षिप्रा नदी पर पुल, लागत 60 करोड़ रुपये जैसे काम शामिल हैं।


ये नेता होंगे शामिल
शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व्हीके सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायकगण भी शामिल होंगे।