ग्वालियर से आई अमानक सामग्री क्राइम ब्रांच ने पकड़ी, मावा के 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया- कास्टिक सोडा, क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त किया मावा।
भोपाल. त्योहार पास आते ही मावा की डिमांड बढ़ गई है और इसी के साथ मावा में मिलावट भी बढ़ती जा रही है. मिलावट भी ऐसी कि जो किसी की जान ले सकती है. मावा में यूरिया और कास्टिक सोडा मिलाया जा रहा है. ऐसा मावा पकड़ा भी गया है.
मिलावटी खाद्य सामग्री रोकने की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है वह इन दिनों ट्रेनिंग देने में व्यस्त- हैरत की बात तो यह है कि राजधानी में मिलावटी खाद्य सामग्री रोकने की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है वह इन दिनों ट्रेनिंग देने में व्यस्त है। गनीमत ये रही कि क्राइम ब्रांच ने मावा पकड़ लिया। वर्ना मिलावटी मावे की एक बड़ी खेप राजधानी और आस-पास खप जाती है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मावा की जांच कर सैंपल लिए तो उसमें यूरिया, कास्टिंग सोडा और स्टार्च मिला है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 8 लीगल सैंपल लिए गए हैं। मावे को जब्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखा है, लेकिन अब इसको नष्ट कराया जाएगा। बताया जाता है कि जब्त मावा गजानंद ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर सुरेश कन्नौजी ने ग्वालियर से भोपाल के लिए बुक किया था।
पकड़े गए मावे की सैंपलिंग में 13 डलिया ऐसी मिली हैं, जिसकी जांच में यूरिया मिला है, जबकि दो में कास्टिक सोडा और स्टार्च आलू या आरारोट मिला- त्योहारों आते ही शहर में मिलावटी मावा आना शुरु हो गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि पकड़े गए मावे की सैंपलिंग में 13 डलिया ऐसी मिली हैं, जिसकी जांच में यूरिया मिला है, जबकि दो में कास्टिक सोडा और स्टार्च आलू या आरारोट मिला है। जिसको देखते हुए आठ लीगल सैंपल किए गए हैं।
लड्डुओं की जांच और साबूदानों के सैंपल फेल
हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। न तो लड्डुओं के सैंपल लिए गए हैं और न ही साबूदानों के।