
Stolen Bikes
सीहोर। भोपाल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास किया है। मुख्य सरगान सीहोर का रहने वाला है। ये लोग कार से सार्वजरिक स्थानों पर खड़ी वाहनों का रेकी करते थे। और मौका मिलते ही मास्टर-की से लॉक तोड़कर वाहन लेकर भाग जाते थे। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की टाटा सफारी कार और दस मोटर सायकिलें बरामद की गई हैं। बरामद हुए वाहनों की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक सफेद रंग की टाटा सफारी लेकर घूम रहे हैं, जो चोरी की हो सकती है।
इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने आईआईएफएम के पास उक्त गाड़ी को रोक लिया। सफारी में सवार राजू और मुकेश के पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी आष्टा निवासी इकबाल ने चुराई थी और उन्हें चलाने के लिए दी है।
इस गाड़ी से वे शहर में वाहनों की रैकी करते थे, जिसके बाद उनके साथी वाहन चोरी को अंजाम देते हैं। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके साथी सुगन और ओमप्रकाश को भी दबोच लिया। मुकेश ने कुल सात और सुगन ने तीन वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने सभी दस वाहनों को उनके नीलबड़ स्थित किराए के मकान के सामने से बरामद कर लिया है।
किराए से मकान लेकर चोरी कराता था मुकेश
वाहन चोरों का मुख्य सरगना मुकेश मेवाड़ा है। वो सीहोर का रहने वाला है। वाहन चोरी के लिए ही उसने भोपाल में किराए पर मकान लिया है। चोरी के बाद वो ५ से ७ हजार में वाहन बेच देते थे। इस मामले में एक आरोपी आष्टा निवासी इकबाल अभी फरार है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसके पास चोरी की एक मारुति कार और सात-आठ मोटर सायकिलें हैं। आरोपी के पकड़े जाने पर इन वाहनों की बरामदगी हो पाएगी।
ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
एएसपी जोन क्रमांक-01 धर्मवीर सिंह यादव के मुताबिक चोरी के मामले में राजू राणा निवासी नया बसेरा कोटरा, मुकेश मेवाड़ा निवासी जाखाखेड़ी सीहोर, सुगन उर्फ सुगंध त्यागी निवासी लाखाखेड़ी बिलकिसगंज सीहोर और ओमप्रकाश मीना निवासी ग्राम बदरखा थाना परवलिया भोपाल को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
29 May 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
