7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत से चोरी हुए मोबाइल विदेश क्यों जा रहे हैं, कहीं आपका डाटा तो…।

आठ लाख कीमत के 44 मोबाइल सहित आरोपी गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल का युवक बेचता था विदेशों में...>

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 23, 2022

bina11.png

भोपाल/बीना। भारत के किसी भी शहर से चोरी किए मोबाइल को विदेशों में बेचने का धंधा जोर पकड़ रहा है। इनकी कीमत भी ज्यादा मिलती है और विदेशों में आपके फोन का डाटा भी रिकवर कर किया जाता है। बीना पुलिस को इसी सिलसिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीना पुलिस ने एक युवक को चोरी के आठ लाख रुपए कीमत के 44 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। यह मोबाइल युवक पारदियों से खरीदता था और दूसरे देशों में महंगे दामों पर बेचता था।

एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि थाना प्रभारी कमल निगवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता मिली है, जिसमें प्रसनजीत पिता बल्लू महारा (22) निवासी करारी चांदपुर थाना कलियाचक जिला मालदा पश्चिम बंगाल को पारदियों द्वारा चोरी किए गए मोबाइल की खेप ले जाते हुए छोटी बजरिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। युवक के संदिग्ध स्थिति में होने पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो वह कुछ भी बताने में आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बैग की जांच की, तो उसमें बड़ी संख्या में मोबाइल मिले।

इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और पूछताछ करने पर बताया कि वह गुलगांव जिला रायसेन के बाबू पारदी, रामजाने पारदी, मंगल पारदी से चोरी के मोबाइल कम कीमत पर लेता था, जिसे वह पश्चिम बंगाल सहित विदेशों में भी बेचता था। उसने कई मोबाइल बांग्लादेश, नेपाल में भी बेचने की बात कबूल की है।

पुलिस ने युवक के बैग से 44 मोबाइल जब्त किए है। सभी मोबाइल ब्रांडेड कंपनी के हैं, जिसमें से कुछ मोबाइल की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की है। जब्त किए गए मोबाइल की कीमत आठ लाख रुपए हैं। पुलिस चोरी किए गए मोबाइल का उपयोग अन्य घटनाओं को अंजाम देने में, तो नहीं किया गया, इसकी जांच भी कर रही है। पुलिस मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।

भीड़भाड़ वाले स्थान से चुराते थे मोबाइल

पकड़े गए युवक ने बताया कि वह जिन पारदियों से मोबाइल लेता है वह विदिशा, रायसेन के भीड़भाड़ वाली जगहों से मोबाइल चोरी करते थे। मोबाइल की बड़ी खेप देश की बॉर्डर सहित देश के बाहर अच्छे दामों पर बेचता था।

इनकी रही अहम भूमिका

कार्रवाई में एएसआइ नंदजी यादव, राजेश सिंह, राजा दांगी, जयनारायण जादौन, महिला आरक्षक सपना, रक्षा साहू, गजेन्द्र सिंह, अविनाश मिश्रा की भूमिका अहम रही है।

विदेशों में क्यों है डिमांड

भोपाल के साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपके फोन को विदेशों में ज्यादा दाम में इसलिए भी खरीद लेते हैं, क्योंकि आपके फोन से आपका पर्सनल डाटा रिकवर किया जा सकता है। वो लोग आपके डाटा का मिस यूज भी कर सकते हैं। इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए। आपका फोन गुम नहीं हो, और ऐसे किसी व्यक्ति को भी न बेचें जो आपके फोन का डाटा रिकवर करके उसका गलत इस्तेमाल कर लें।