18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड T20 : ये APPS आपको बताएंगे हर बॉल की कवरेज और HIGHLIGHTS

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत में होने वाले किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Mar 18, 2016

use full apps,T20 cricket,World cup,coverage,comme

use full apps,T20 cricket,World cup,coverage,commentary,tournament,espn,bcci,hotstar

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत में होने वाले किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। क्रिकेट प्रशंसक एक-एक बॉल का लाइव अपडेट चाहते हैं, पर एग्जाम सीजन और जॉब, पढ़ाई की वजह से टीवी पर सभी मैच देखना काफी मुश्किल है।

इंटरनेट होते हुए भी ये इतना स्लो चलता है कि उसमें लाइव मैच देखना मुश्किल होता है। यूं तो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में बहुत सारे एप्स हैं जिनका दावा रहता है कि वो हर बॉल पर अपडेट देंगे लेकिन उन्म्रें से ज्यादा एप में बग्स होते हैं जिससे मोबाइल हैंग हो जाता है। लेकिन हम आपको ऐसे एप के बारे में बता रहे हैं जो आपके काम का है।


ये एप है आपके काम का
आईसीसी ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए खास एप की डिजाइन की है। इसके जरिये आप लाइव स्कोर्स, ऑफिशिल वीडियोज, हर बॉल पर कमेंट्री और मैच की हाइलाइट्स देख पाएंगे। अगर आप ICC के एक्सक्लूसिव वीडियोज देखना चाहते हैं तो वो भी यहां उपलब्ध होंगे जो कि दूसरे एप पर नहीं मिलेंगे।
वहीं इसमें वर्ल्ड कप से जुड़े ब्रेकिंग न्यूज, रिजल्ट्स, इंटरव्यू और स्कोर नोटिफिकेशंस भी दिए जाएंगे।



Hotstar
अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन के जरिये फास्ट इंटरनेट यूज कर सकते हैं और अगर वाईफाई के जरिये आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल रही है तो 2016 के टी20 में यह एप आपके सबसे बेहतर साबित हो सकता है। इस एप का पब्लिशर स्टार स्पोर्ट्स है। स्टार स्पोर्ट्स इस टी20 वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर भी है। इसके जरिये लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग भी हो सकती है।


ESPNcricinfo
क्रिकेट के फैंस के लिए ESPN जाना पहचाना नाम है। इसके फ्री एप को आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें बॉल बाइ बॉल टेक्स्ट कमेंट्री, लाइव स्कोर, ऑडियो वीडियो सभी जानकारी मिलेगी। इसमें ट्रेंड्स, रैंकिंग और टूर्नामेंट्स के सभी डिटेल्स, पुराना रिकार्ड्स आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे।


BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया का ऑफिशियल एप है बीसीसीआई। इसकी सहायता से आपको 2016 टी20 की पूरी कवरेज मिल सकेगी। इसमें आपको लाइव फोटो स्ट्रीम और वीडियो हाइलाइट्स भी दिए जाएंगे।

Crickbuzz
क्रिकेट स्कोर्स के लिए यह काफी लोकप्रिय एप है। इसकी सहायता से दुनिया भर में हो रहे क्रिकेट मैच की हर बॉल पर हो रहे कवरेज की जानकारी मिलेगी। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।