- लोग बोले लंबे समय से था वैक्सीन का इंतजार
भोपाल. कोविशील्ड वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन का ग्राफ पांच गुना बढ़ गया है। बुधवार से कोविशील्ड वैक्सीनेशन सेंटर पर आने के बाद से ही लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोग आने लगे। यही वजह रही कि वैक्सीन लगवाने वालों का रोजाना का आकड़ा 40 से बढ़ कर 224 पहुंच गया। कोविशील्ड की यह खेप केंद्र की तरफ से प्रदेश के सफल आकड़ों के देखते हुए दी गईं है।
कोविशील्ड के लगने हैं सबसे अधिक बूस्टर डोज
टीकाकरण अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड आने के बाद वैक्सीनेशन फिर बढ़ेगा। ऐसा इस लिए क्योंकि 80 फीसदी लोगों ने कोविशील्ड लगवाई थी। ऐसे में बूस्टर डोज लगवाने वालों में भी सबसे अधिक वही लोग हैं।
लंबे समय से कर रहे थे वैक्सीन का इंतजार
- वैक्सीन लगवाने आए राजेंद्र पवार ने बताया कि वह लंबे समय से कोविशील्ड का इंतजार कर रहे थे। बूस्टर डोज लगवाने की डेट एक महीने पहले की थी। मगर वैक्सीन खत्म होने के चलते लगवा नहीं सका।
वैक्सीन लगवाना जरूरी
- प्रियंका माहेश्वरी ने बताया कि वैक्सीन उप्लाब्ध होने की जानकारी होते ही वह सबसे पहले बूस्टर डोज लगवाने आए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है। उन्हें बिना भ्रम में आए वैक्सीन लगवानी चाहिए। जिससे वह खुद के साथ अपने आस-पास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकें।
यह लग रहे टीके
जेपी अस्पताल, एम्स, सिविल अस्पताल (बैरागढ़ व काटजू), हमीदिया अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, बीएमएचआरसी, जवाहर लाल नेहरू गैस राहत अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (गांधीनगर व कोलार), पं खुशीलाल शर्मा आयुर्वैदिक चिकित्सा महाविद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अशोका गार्डन, कोलुआ व मिसरोद) और सिविल डिस्पेंसरी (1100, पंचशील नगर, आनंद नगर व गोविंदपुरा) में वैक्सीनेशन हो रहा है।
बॉक्स- 1
कौन सी वैक्सीन कितनी लगीं
कोविशीलड - 39,42,766
कोवैक्सीन - 8,55,002
बॉक्स- 2
तारीख - कुल डोज -- प्रिकॉशन डोज
14 जनवरी - 42 -- 27
15 जनवरी - 5 -- 3
16 जनवरी - 62 -- 32
17 जनवरी - 39 -- 26
18 जनवरी - 224 -- 191
वर्जन
कोविड-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ प्रसारित हो रहा है। इस पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज़ लगवाना बेहद जरूरी है। कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन में जिले में मौजूद है।
-डॉ कमलेश अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी