
Covid 19 Vaccination
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बीच मौजूदा दौर में टीकाकरण (Vaccination) का काम तेजी से चल रहा है। 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए आज यानी 28 अप्रेल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इस चरण में इस आयु वर्ग के करीब 3.22 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार कोविशील्ड वैक्सीन के 45 लाख डोज ऑर्डर दे चुकी है। जानिए कैसे करना है
रजिस्ट्रेशन....
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे ओटीपी बॉक्स में डालें और वेरिफाई करें।
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। यहां जानकारी भरें और एक फोटो आइडी साझा करें।
-यदि आपको पहले से शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा जैसी बीमारी है तो जानकारी भरें।
-जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें।
-जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको स्क्रीन पर जानकारी नजर आने लगेगी।
फ्री में लगेगी वैक्सीन
वहीं अब शिवराज सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। बीते दिनों सीएम शिवराज ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया था कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा। 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा और इस दिन से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।
Published on:
28 Apr 2021 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
