29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Day 2020 Gift : वैलेंटाइन डे 2020 पर अपने पार्टनर को करें ये गिफ्ट

Valentine Day 2020 Gift : पर अपने पार्टनर को करें ये गिफ्ट।

4 min read
Google source verification

भोपाल : प्रेमी/प्रेमिका के प्यार का उत्सव 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। वैलेंटाइन डे 2020 गिफ्ट आइडियाज ( valentine day 2020 gift ideas ) में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी को वो गिफ्ट करें जो उसका/उसकी पसंद और जरूरत के अनुरूप हो। ये भी पढ़ें - प्रेमिका/प्रेमी ये मैसेज भेजकर करें प्यार का इजहार

14 फरवरी को सेलिब्रेट होने वाले वैलेंटाइन डे के पहले 7 फरवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही। पहला दिन रोज डे Rose Day का है, इस दिन गुलाब गिफ्ट में एक-दूसरे को देते हैं। उसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे Propose Day का होता है, इसके जरिये पार्टनर को एक-दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी को करें ये गिफ्ट...

1 - लाल गुलाब का गुलदस्ता Rose gift - लाल गुलाब हमेशा से प्यार करने वालों की पहली पसंद रहा है। बिना लाल गुलाब के Valentine Week 2020 पूरा नहीं हो सकता। ऐसे में अपने पार्टनर को लाल गुलाब का गुलदस्ता देना उसके चेहरे को मुस्कान देने के लिए काफी है। इसमें प्यार की भावना भी दिखाई देगी। गिफ्ट के तौर में गुलाफ इस्तेमाल कर अपनी चाहत को राजी करने में किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - Weather Forecast MP - सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, अब होगी बारिश

2 - चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स chocolate gift boxes - प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब का बुके और चॉकलेट सबसे बेहतर होता है। ऐसे में चाहें तो चॉकलेट बॉक्स तैयार कर भी अपने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी को गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। इसकी लाल रंग से पैकेजिंग कराना बेहतर रहेगा।

3 - लव कार्ड ग्रीटिंग्स love card greeting card - गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को लव ग्रीटिंग्स देकर भी अपनी भावनाओं का इजहार किया जा सकता है। लाल गुलाब के बंच के साथ यह प्यार से भरा लाल ग्रीटिंग बेहद कारगर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें : प्रेमियों के लिए खास हैं ये 7 दिन, कर सकते हैं अपने प्रेम का इजहार

4 - हार्ट लॉकिंग कपल मग Heart Locking Couple Mug - अपने पार्टनर को ये भी गिफ्ट दे सकते हैं। अभी इस गिफ्ट चलन भी खूफ है। 8 फरवरी को चॉकलेट डे Chocolate Day का होता है। इस दिन तनाव दूर करने से लेकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बिखेरने के लिए 9 फरवरी को चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।

5 - पर्सनलाइज्ड हार्ट शेप्ड कीचेन Personalized Heart Shaped Keychain - आज के दौर में दो चाबी के खास छल्ले बहुत ज्यादा खास है। आप पार्टनर को ये गिफ्ट कर सकते हैं। फरवरी महीने की 10 तारीख को टेडी डे Teddy Day मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन 11 फरवरी को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी प्रॉमिस डे Promise Day के दिन कुछ खास वादे करता है। जो उनके रिश्ते को और मजबूत बनाने में उनकी मदद करते हैं।

6 - घड़ी, बेल्ट - Watch Perfume Wallet Belt अपने पार्टनर के अनुसार ये भी दिया जा सकता है। हालांकि कई लोग इसे नहीं देते पर ये यादगार गिप्ट में से एक है। अक्सर लोगों इसके बारे में पूछ भी लेते हैं। वैलेंटाइन्स वीक के छठे दिन 12 फरवरी को हग डे Hug Day मनाया जाता है। इस दिन लवर्स एक दूसरे को जादू की झप्पी देकर अपने प्यार का एहसास करवाते हैं। इसके बाद किस डे Kiss Day सेलिब्रेट करते है।

प्यार के इस उत्सव में 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे Valentine Day गिफ्ट देकर मनाते हैं। ऐसा गिफ्ट जो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी को पसंद हो। जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आये और आप एक-दूसरे के लिए खास बन जाए। ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स को देकर अपने साथी को प्रभावित किया जा सकता है।

Story Loader