13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine’s Day Gift Idea: इस बार अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खूबसूरत तोहफा, मजबूत और गहरा होगा प्यार

यूनिक आइडियाज आपके प्यार को न केवल खुश करेंगे बल्कि और गहरा भी करेंगे। आपको बता दें कि इन दिनों बाजार में गिफ्ट का नया और यूनिक कलेक्शन है, आपको सिर्फ बताना होगा कि सिंगल चाहिए या कॉम्बो पैक...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Feb 10, 2024

4409629-bestvdgifts-hero.jpg

प्रदेश भर में वैलेंटाइन्स डे वीक मनाया जा रहा है। कई रेस्टोरेंट्स में वैलेंटाइन्स पार्टियों का दौर जारी है। सप्ताह भर के इस वैलेंटाइंस वीक में कुछ युवा परेशान नजर आ रहे हैं...कि इस बार पार्टनर को गिफ्ट क्या दें... क्या चीज उन्हें बहुत खुश कर सकती है...

अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है, तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल यहां हम आपको बता रहे हैं आपके सवाल का आसान जवाब...फिर चाहे गर्ल फ्रेंड हो, बॉयफ्रेंड या फिर पति और पत्नी गिफ्ट के ये यूनिक आइडियाज आपके प्यार को न केवल खुश करेंगे बल्कि और गहरा भी करेंगे। आपको बता दें कि इन दिनों बाजार में गिफ्ट का नया और यूनिक कलेक्शन है, आपको सिर्फ बताना होगा कि सिंगल चाहिए या कॉम्बो पैक...

परफ्यूम ऐंड वॉच कॉम्बो
परफ्यूम और वॉच आजकल हर लड़का-लड़की यूज करते हैं। ऐसे में ये बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। ऐसा आकर्षक कॉम्बो आपको किसी भी गिफ्ट शॉप पर आसानी से मिल जाएगा।

रोज लैंप
14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन्स डे पर अपनी लव लाइफ को आप रोज लैंप से रोशन कर सकते हैं। इसमें एक बंद कांच के जार में एक आर्टिफिशियल गुलाब के साथ एलईडी लाइट शामिल होती है। रेड रोज के साथ आप अपने पार्टनर को देकर उसे स्पेशल फील करा सकते हैं।

बॉयफ्रेंड/पति के लिए अच्छा रहेगा ये गिफ्ट
आप अपनेबॉयफ्रेंड या पति को एक बेल्ट और एक पर्स का कॉम्बोपेक या अलग-अलग लेकर भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी स्पेशियलिटी ये है कि ये आपके बॉय फ्रेंड या पति के साथ हमेशा रहेगा और उन्हें आपकी याद दिलाता रहेगा। सो स्पेशल ना।

कुशन कवर
हमेशा दिलाता रहेगा याद एक रेड कुशन कवर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये उसे हमेशा आपकी याद दिलाता रहेगा। आजकल स्पेशल कोट लिखे कुशन्स भी बाजार में मिल रहे हैं। ऐसे में ये बेहद टची भी हो सकते हैं। ये प्यारा सा तोहफा पाकर आपका पार्टनर आपके और नजदीक आएगा।

लाल रंग का टेडी बेयर
अगर आप अपनी गर्ल फ्रेंड को प्यारा सा गिफ्ट देने के बारे में परेशान हैं। तो आपको बता दें कि उन्हें टेडी बेहद पसंद होते हैं। आप उन्हें लाल रंग का टेडी देकर उनका दिल जीत सकते हैं। इसे प्यार का प्रतीक भी माना जाता है।

तो हो गई ना आपकी प्रोब्लम सोल्व, तो अब नो टेंशन, जाइए और अच्छी सी गिफ्ट शॉप से अपना वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट खरीद लीजिए, गो..एंड एंजॉय द लव लाइफ...Happy Valentine's Day