18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

57 साल बाद अनूठा बुधवार, पूजा और प्यार का एक ही दिन, जानें शुभ मुहूर्त

इस बार 57 साल बाद वैलेंटाइन डे के दिन बसंत पंचमी पड़ रही है। वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर शहर में नया रिकॉर्ड बनेगा। एक दिन में 800 से ज्यादा शादियां होंगी...

2 min read
Google source verification
wedding_on_basant_panchami_valentines_day_abojh_muhurt.jpg

इस बार 57 साल बाद वैलेंटाइन डे के दिन बसंत पंचमी पड़ रही है। वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर शहर में नया रिकॉर्ड बनेगा। एक दिन में 800 से ज्यादा शादियां होंगी। इसके पहले 14 फरवरी 1967 को बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक साथ पड़े थे। पिछले 24 सालों में 2013 में वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद यानि 15 फरवरी तो 2005 में एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को बसंत पंचमी थी।

अबूझ मुहूर्त में सर्वाधिक शादियां

साल में तीन स्वयंसिद्ध मुहूर्त बसंत पंचमी, देवउठनी एकादशी और अक्षय तृतीया हैं। इस बार अक्षय तृतीया के दौरान गुरु शुक्र अस्त रहेंगे, इसलिए मई माह में इस दिन विवाह योग नहीं हैं। इसलिए बसंत पंचमी के मुहूर्त पर शादियां होंगी।

- 04 फरवरी 2014

- 24 जनवरी 2015

- 12 फरवरी 2016

- 1 फरवरी 2017

- 22 जनवरी 2018

- 10 फरवरी 2019

- 29 जनवरी 2020

- 16 फरवरी 2021

- 05 फरवरी 2022

- 26 जनवरी 2023

सभी कार्यों के लिए शुभ

एस्ट्रोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता का कहना है कि बसंत पंचमी हिंदी पंचांग की तिथि के अनुसार आती है, जबकि वैलेंटाइन डे अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 14 फरवरी को मनाया जाता है। बसंत पंचमी माघ माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि पर मनती है। इस बार बसंत पंचमी का दिन सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए विशेष शुभ है।

ऐसे लोग भी कर सकते हैं शादी

ऐसे लोग जिनकी शादी में दिक्कतें आ रही हों। शादी के लिए दोनों पक्ष राजी हों और शादी के लिए सब कुछ तय है और इसके लिए शुभ मुहूर्त नहीं निकल पा रहा हो जो लोग तुरंत शादी करना चाहते हैं उनके लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे उत्तम है।

पूरे दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग

ज्योतिषी सीएल सेन के अनुसार बसंत पंचमी के पूरे दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग रहता है। इस दिन रवि योग का भी शुभ संयोग है। बसंत पंचमी के दिन ही भगवान शिव और पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था और उनके विवाह की रस्में शुरू हुई थीं।

50 करोड़ में बजेगी शहनाई

बाजारों में इसको लेकर ग्राहकी देखी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले 14 फरवरी तक राजधानी में 50 करोड़ रुपए से ऊपर का व्यवसाय हो जाएगा। किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री अनुपम अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता वैवाहिक सामानों की खरीदी कर रहे हैं। श्री सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण जौहरी बताते हैं कि लग्नसरा के लिए लोग अपनी पसंद के जेवर बनवाने के लिए ऑर्डर बुक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :Gang Rape Case : आरोपियों की दहशत में गांव हुआ वीरान, घरों पर लटके ताले
ये भी पढ़ें :गैंग रेप के आरोपी की राजस्थान में जगह-जगह तलाश, पाताल से भी ढूंढ़ लाएगी पुलिस