भोपालPublished: Jul 21, 2023 12:34:56 pm
Ashtha Awasthi
Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में टॉयलेट यूज करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि उसे इसके 1020 रुपए चुकाने पड़े। यही नहीं पत्नी-बच्चे को स्टेशन पर छोड़कर उज्जैन का भी चक्कर लगाना पड़ा। दरअसल 15 जुलाई को भोपाल रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे अब्दुल कादिर ने सामने वंदे भारत ट्रेन को देखा तो टॉयलेट यूज करने चढ़ गए।
जब तक निकले गेट ऑटोमेटिक लॉक हो चुके थे। उन्हें जुर्माना भरकर उज्जैन से वापस लौटना पड़ा। वे परिवार सहित हैदराबाद से दक्षिण एक्सप्रेस से भोपाल आए थे। आगे उन्हें अपने घर सिंगरौली जाना था। उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण उन्हें बार-बार टॉयलेट जाना होता है।