
भोपाल. भोपाल के कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश जुबेर मौलाना ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज दिया है। बदमाश जुबेर मौलाना ने एक बार फिर जीप पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बदमाश जुबेर मौलाना एक जीप के बोनट पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसके साथ उसके साथी भी हैं। वीडियो में उसका साथी सन्नी मलिक भी स्टंट करते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला बदमाश का वीडियो दो से तीन दिन पुराना है।
बदमाश का पुलिस को चैलेंज
जुबेर मौलाना भोपाल का कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस पर 50 से ज्यादा मामले शहर के थानों में दर्ज हैं। उसका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो अपने साथियों के साथ रात के वक्त सुनसान सड़क पर चलती जीप के ऊपर बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहा है। वीडियो में जीप के साथ ही एक स्कॉर्पियो भी चलती दिख रही है साथ ही एक कार रिवर्स गेयर में सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो किस इलाके का है फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है। बदमाश का स्टंटबाजी करते हुए ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
देखें वीडियो-
पहले भी स्टंट करते वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले भी कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का स्टंटबाजी करते वीडियो सामने आ चुका है और तब उसे जेल भी जाना पड़ा था। इससे पहले अगस्त 2021 में भोपाल के ही अटल पथ पर बदमाश जुबेर मौलाना ने कार से स्टंट करते एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था लेकिन एक बार फिर बदमाश ने स्टंटबाजी करते हुए पुलिस को चैलेंज दिया है।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Dec 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
