भोपाल

मंत्री बने रहेंगे या देंगे इस्तीफा! जानिए क्या कह रहे विजय शाह

Vijay Shah- भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर देशभर में आलोचना का शिकार बने एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर FIR दर्ज कराई है।

2 min read
May 16, 2025
Vijay Shah

Vijay Shah- भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर देशभर में आलोचना का शिकार बने एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर FIR दर्ज कराई है। इस मामले में शुक्रवार यानि 16 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। देश की शीर्ष अदालत के रुख के साथ ही आज मंत्री विजय शाह के राजनैतिक भविष्य का फैसला भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि विजय शाह ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया है। पार्टी और राज्य सरकार भी उनके मंत्री पद से त्यागपत्र के संबंध में कांग्रेस की मांग पर बचाव की मुद्रा अपनाने की बजाए हमलावर रुख अपना रही है। हालांकि सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस मामले में कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान मामले में मप्र के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराई । हाईकोर्ट के आदेश पर अमल के बाद भी विजय शाह मंत्री पद पर कायम हैं। कोर्ट ने मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद महू में उनके खिलाफ एफआइआर की गई थी।

इस्तीफा देने से साफ इनकार

केस दर्ज होने के बाद भी विजय शाह मंत्री पद पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। पार्टी ने बुधवार को ही उनसे खुद ही इस्तीफा देने को कह दिया था। बीजेपी ने उनसे पार्टी में अपने राजनैतिक भविष्य का ख्याल रखते हुए फिलहाल शांत रहने और संयम बरतने की भी हिदायत दी थी लेकिन विजय शाह अड़ गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी प्रदेश नेताओं से इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में कोर्ट जो कहेगा वही करेंगे।

Published on:
16 May 2025 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर