5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार की पटरी पर विकास यात्रा, 47 हजार गांव नापे, कही विकास-दीवार, तो कही मोबाइल लायब्रेरी

------------------- सरकार इकठ्ठा कर रही नवाचार की रिपोर्ट, हर दिन विकास यात्रा में सामने आ रहे नवाचार-------------------

2 min read
Google source verification
Vikas Yatra, Ravidas Chauraha, MLA, Mayor, Katni News

,Vikas Yatra, Ravidas Chauraha, MLA, Mayor, Katni News,

jitendra.chourasiya@भोपाल। प्रदेश में विकास अब नवाचार की पटरी पर चलने लगा हैं। सरकार सभी 230 विधानसभा सीटों पर विकास यात्रा निकाल रही है, जिसके तहत हर दिन गावों में नवाचार सामने आने लगा है। कही पर विकास की दीवार दिखती है, तो कही पर मोबाइल लायब्रेरी गांव में बच्चों को पढ़ाती नजर आती है। कही डिजिटल दीवार है, तो कही कुल्हाही त्यागों की अलग जगाते अभियान हैं। इन नवाचार को देखकर अब सरकार ने भी इनकी रिपोर्ट तैयार करना तय किया है।
-----------------------
यंू जाने प्रमुख नवाचार-
विकास की दीवार- गुना में विकास की दीवार नजर आती है। यहां प्रत्येक पंचायत में विकास की दीवार का उद्घाटन किया गया। इस विकास की दीवार पर पंचायत में किए गए विकास कार्य दर्ज हैं।
---
मोबाइल लायब्रेरी- यह प्रयोग अशोकनगर में हुआ है। यहां पर बस में लायब्रेरी चलाई गई। इस मोबाइल लायब्रेरी को लायब्रेरी साइंस बस की तर्ज पर चलाया गया।
---
कुल्हाड़ी त्यागों अभियान- यह श्योपुर में चल रहा है। यहां गांवों में चीता और जंगल दोनों की सुरक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागों की अलख है। वन काटने से बचाने का मकसद अहम है।
---
ये भी अहम-
- इंदौर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-बुक का निर्माण। इसमें पंचायत के सभी विकास कार्य दर्ज किए।
- दतिया में पानी बचाने पर शपथ लेकर काम। हर यात्रा में नल जल योजना पर शपथ।
- नीमच में नशामुक्ति पर फोकस। हर जगह नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक। वृद्धजन का सम्मान।
- मंडला में 5 साल के कामकाज ग्राम पंचायत स्तर पर दर्ज। विकास उपवन तैयार किए गए।
- सीहोर में सुरक्षित सीहोर अभियान। झाबुआ में कुपोषित बच्चों को पोषण कार्ड देना।
- शहडोल में दगना कुप्रथा के विरूद्ध अभियान। मुरैना में जागरूकता अभियान।
- उज्जैन में नवीन मतदाताओं, वृद्ध मतदाताओं और सैनिकों व परिवारों का सम्मान।
- हरदा में जल संरक्षण के लिए जल कलश पूजन से विकास यात्रा। पानी पर फोकस।
------------------
09 फरवरी तक विकास यात्रा का रिपोर्ट कार्ड-
- 217 विकास यात्रा अब तक निकली
- 47775 गांवों को विकास यात्रा ने कवर किया
- 6192 लोकार्पण अब तक विकास यात्रा में हुए
- 617.12 करोड़ के लोकार्पण अब तक किए
- 4269 भूमिपूजन अब तक विकास यात्रा में
- 710.04 करोड़ रुपए के भूमि पूजन अब तक हुए
- 87646 आवेदन अब तक विकास यात्रा में मिले
- 69898 आवेदन अब तक मंजूर कर दिए गए
---------------------

इनका कहना-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास यात्राएं बहुउद्देशीय हो गई हैं। विकास यात्राओं में जिलों में नवाचार हो रहे है। गांव की प्रतिभाओं जैसे खिलाडिय़ों, मेरिट वाले बच्चों और जनसेवा वालों का सम्मान किया जा रहा है।

---------------------