26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के बच्चों को मिला शौचालय का उपहार

मछली पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आपस में राशि एकत्रित की और फुलारा गांव के बच्चों को व्यवस्थित शौचालय उपहार में भेंट किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सिवनी.
मछली पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आपस में राशि एकत्रित की और फुलारा गांव के बच्चों को व्यवस्थित शौचालय उपहार में भेंट किया। जिसकी ग्रामवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

मछली पालन विभाग के उपसंचालक रवि गजभिये ने जानकारी देते बताया कि छिंदवाड़ा रोड पर स्थित सिवनी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुलारा की आंगनबाड़ी को गोद लिया है। यहां का जायजा करने पर पाया कि शौचालय की कमी से बच्चों को समस्या हो रही थी। इस बात को महसूस करते मछली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विचार-विमर्श कर तय किया कि वे स्वयं ही आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण कराएंगे। उन्होंने आपस में राशि एकत्रित की और व्यवस्थित शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया।

फुलारा गांव की आंगनबाड़ी परिसर में बने शौचालय को ग्राम की नलजल योजना से जोड़कर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था कर हेण्ड वॉस भी लगवाया गया है। वहीं दीवार पर स्वच्छता संदेश लिखवाकर बच्चों को इसके पालन के लिए प्रेरित किया गया। शौचालय निर्माण के उपरांत मछली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इसकी चाबी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका को सौंप दी गई है। जिसका उपयोग बच्चों द्वारा किया जाने लगा है।

ये भी पढ़ें

image