फुलारा गांव की आंगनबाड़ी परिसर में बने शौचालय को ग्राम की नलजल योजना से जोड़कर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था कर हेण्ड वॉस भी लगवाया गया है। वहीं दीवार पर स्वच्छता संदेश लिखवाकर बच्चों को इसके पालन के लिए प्रेरित किया गया। शौचालय निर्माण के उपरांत मछली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इसकी चाबी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका को सौंप दी गई है। जिसका उपयोग बच्चों द्वारा किया जाने लगा है।