भोपाल

राजधानी: वीआईपी रोड पर बन रहा नया एक्सप्लोर भोपाल, जानें है क्या

सैलानियों को तालाब के नजारे के साथ फास्टफूट सुविधा, एक्सप्लोर सनसेट प्वाइंट का ठेका दो गुना रेट पर

2 min read
Mar 16, 2018

भोपाल। वीआईपी रोड पर एक्सप्लोर भोपाल नाम से विकसित किया गया नया सनसेट प्वाइंट व सैलानियों के बैठने खानपान के लिए बनाया गया था। पिछले महीने इसका टेंडर निकाला गया था, लेकिन कोई 10 लाख रुपए सालाना किराए की बोली सुनकर सामने ही नहीं आया।

दूसरे बार के ठेके को लेकर आधा दर्जन दावेदार आए। पत्रिका ने 13 मार्च को जब इस खबर का प्रकाशन भी किया। खबर का असर यह रहा कि तैयार एक्सप्लोर भोपाल प्वाइंट के बेहतर असर नीलामी में दिखाई दिया। ठेके की बोली 10 लाख से शुरू हुई और २१ में सीहोर की बालाजी कंपनी को ठेका मिला।

राजस्व उपायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि पहली बार में तो दस लाख का ठेके लेने के लिए पार्टी ही नहीं आई थी, लेकिन दूसरी बार में दो गुना ज्यादा का ठेका उठाया गया। यह ठेका सात साल के लिए दिया गया है। लोगों ने बताया कि 18 मार्च से इसका शुभारंभ भी बड़े जोरशोर के साथ किया जाएगा।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

वहीं बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से श्याला पल्ली अवधपुरी निवासी प्रसंकर पिता निशाद कुमार (37) की मौत हो गई। वह टेलीकर्मी था मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्याला पल्ली अवधपुरी निवासी प्रसंकर पिता निशादकुमार (37) आइडिया कंपनी में सुपरवाइजर था। बुधवार दोपहर नारायण नगर में मोबाइल के टावर काम करने गया था। काम करने के बाद वो फोन से बात कर रहा था। इस दौरान शाम करीब 6 बजे टावर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन में टकराने से इनकी मौत हो गई।

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। तलाशी के दौरान उसके पास पहचान पत्र मिला। पुलिस ने परिवार के लोगों को फोन कर इसकी सूचना दी। मामले के जांचकर्ता रामदेनी रॉय ने बताया कि शव देखकर यही लग रहा है कि वो ट्रेन की चपेट में आ गया था। मामले में जांच की जा रही है।

Published on:
16 Mar 2018 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर