script

सिस्टम के असर से छाए बादलों ने बढ़ाया तापमान, उत्तरी हवाओं का रास्ता रुका, अगले तीन चार दिन बढ़ा रहेगा तापमान

locationभोपालPublished: Oct 16, 2021 11:15:10 pm

Submitted by:

praveen malviya

– पिछले 24 पूर्वी हिस्सों में बूंदा-बांदी, अगले तीन-चार दिनों तक ढीले रहेंगे सर्दी के तेवर
– प्रदेश सहित पहाड़ों पर भी छाए बादल, होगी वर्षा

सिस्टम के असर से छाए बादलों ने बढ़ाया तापमान, उत्तरी हवाओं का रास्ता रुका, अगले तीन चार दिन बढ़ा रहेगा तापमान

सिस्टम के असर से छाए बादलों ने बढ़ाया तापमान, उत्तरी हवाओं का रास्ता रुका, अगले तीन चार दिन बढ़ा रहेगा तापमान

भोपाल. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढऩे के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कई जगह बारिश भी हुई। बादलों के असर से इन जगहों सहित अधिकांश इलाकों में रात का तापमान भी बढ़ रहा है। हालांकि आगे बढऩे के साथ कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ता जा रहा है। इसके असर से रविवार और सोमवार को कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी हो सकती है। इस दौरान अगले तीन-चार दिन तापमान बढ़ा रहेगा। फिर इसके बाद एक बार फिर आसमान खुलने पर ही तापमान गिरने का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटों में पूर्वी प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया में 21 मिमी, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में 2.2 तो बालाघाट के पाला में 1.5 मिमी बरसात हुई जबकि डिंडोरी में मामूली बारिश दर्ज हुई। शनिवार दिन भर में जबलपुर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज हुई वहीं देर शाम राजधानी भोपाल समेत आसापास के कुछ हिस्सों में बेहद हल्की बूंदा-बांदी पड़ी।
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र तटीय आंध्र की तरफ है, सिस्टम का असर तो है ही जबकि सबसे महत्वपूर्ण कारक हवाओं का उत्तरी से पूर्वी हो जाना है। प्रदेश में आ रही पूर्वी हवाएं नमी ला रही हैं, इसके कारण तापमान बढ़ रहा है। यह ट्रेंड कुछ दिन बना रहेगा।
हिमालयी इलाकों में भी बारिश, रुका रहेगा उत्तरी हवाओं का रास्ता

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में सिस्टम के आगे बढऩे पर उत्तराखंड सहित हिमालयी के इलाकों में बारिश होने की आशंका है। ऐसे में जब तक हिमालय पर बारिश नहीं थमेगी तब तक प्रदेश में उत्तरी हवाएं नहीं आएंगी और तापमान चढ़ा रहेगा। अगले चार-पांच दिनों के बाद ही ऐसा होने की उम्मीद है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान-

पूर्वी हिस्सों में बढ़ा रात का तापमान-
छिंदवाड़ा- 22.3

दमोह- 23.5
जबलपुर- 23.6

खजुराहो- 17.8
मंडला- 19.5

नरसिंहपुर – 21
रीवा- 20

सागर- 21
————–

पश्चिमी हिस्सों में भी बढ़त
बैतूल- 19
भोपाल- 18.7
दतिया- 20.1

धार- 19.1
गुना- 19

ग्वालियर- 18.7
होशंगाबाद – 22

इंदौर- 20.6
खंडवा- 20

खरगौन- 20.4
रतलाम- 19.6

शाजापुर- 19.4
उज्जैन- 19.0

श्योपुर- 18

ट्रेंडिंग वीडियो