भोपाल

weather मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे बारिश से राहत, इसके बाद 29 से शुरू होगा एक और दौर

29 से 31 तक फिर भीगेगा मध्यप्रदेश, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

2 min read
Jan 27, 2023

भोपाल. पिछले दो दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल और बारिश की स्थिति बनी हुई है। धूप न निकलने के कारण छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। राजधानी भोपाल में भी दिन भर धुंध छाई रही। बारिश के कारण अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम साफ रहने की बात कही है। इसके बाद एक और सिस्टम आने से 29, 30 एवं 31 जनवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार कम हैं, लेकिन बादल और धुंध रहने से दिन में ठंड का सामना लोगों को करना होगा।
मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि चार में से तीन मौसम प्रणालियां समाप्त हो गई हैं। अब सिर्फ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना है, लेकिन वह भी कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात से बदलकर ट्रफ बन गया है। इससे शनिवार को बादल छंटने के कारण मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद बारिश का एक और दौर शुरू होगा, जो 31 जनवरी तक रह सकता है।

ट्रेन और उड़ानों पर असर: दो फ्लाइट डायवर्ट की

उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के आसपास मौसम बेहद खराब होने के चलते ट्रेन एवं उड़ानों पर विपरीत असर पड़ रहा है। दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के बनारस इलाहाबाद के रास्ते भोपाल आने वाली ट्रेनों का हाल बेहद खराब हैं। इस रूट की ट्रेनें घंटों लेट हैं। वहीं शुक्रवार को एयरपोर्ट पर आने वाली दो उड़ानें दिल्ली ,मुंबई को डायवर्ट करना पड़ा, एक उड़ान को स्टैंड बाय किया।

यहां छाएगा कोहरा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग के जिला एवं सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, जबलपुर और रीवा में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है।

इन शहरों में रहेगा कोल्ड-डे
छतरपुर, ग्वालियर और दतिया

---
यह शहर रहे सबसे ठंडे

गुना-10.2 डिग्री
रतलाम-10.2 डिग्री

ग्वालियर-9.0 डिग्री
दतिया-9.6 डिग्री

Updated on:
27 Jan 2023 11:13 pm
Published on:
27 Jan 2023 11:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर